Gravity Force: पृथ्वी पर हर जगह एक जैसी है ग्रेविटी? दुनिया के इस देश में तो काफी कम है



<p>गुरुत्वाकर्षण यानी ग्रेविटी के बारे में अधिकांश लोग जानते होंगे. गुरुत्वाकर्षण बल की जब भी बात होती है तो वैज्ञानिक न्&zwj;यूटन के गुरुत्वाकर्षण बल के नियमों को याद किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर हर जगह एक जैसी ग्रेविटी नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया में किन जगहों पर ग्रेविटी एक दम कम यानी शून्य के बराबर है.&nbsp;</p>
<p><strong>गुरुत्वाकर्षण बल</strong></p>
<p>बता दें कि दुनियाभर में इंसान से लेकर हर चीज गुरुत्&zwj;वाकर्षण बल यानी ग्रेविटी फोर्स की वजह से पृथ्वी की सतह से जुड़ी हुई है. इसी गुरुत्&zwj;वाकर्षण बल के कारण हम धरती पर चल भी पाते हैं. इसके अलावा हम जो भी चीज आसमान में ऊपर की तरफ उछालते हैं, वो भी इसी बल के कारण नीचे की ओर आ जाती है. गुरुत्&zwj;वाकर्षण इंसान को और हर चीज को धरती की सतह से जोड़कर रखता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताऊंगा, जहां पर गुरुत्वाकर्षण बल बहुत कम होता है.&nbsp;</p>
<p><strong>इन जगहों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम</strong></p>
<p>बता दें कि अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैंटा क्रूज शहर में एक मिस्&zwj;ट्री स्&zwj;पॉट है. मिस्&zwj;ट्री स्&zwj;पॉट के नाम से फेमस यहां पर एक जगह है. इस मिस्&zwj;ट्री स्&zwj;पॉट पर गुरुत्&zwj;वाकर्षण बल ज़ीरो हो जाता है. कुछ शोधकर्ताओं ने साल 1939 में इस जगह को ढूंढा था. इसके बाद साल 1940 में जॉर्ज प्रैथेर नाम के एक व्यक्ति ने इसे आम लोगों के लिए खोला था. शोधकर्ताओं ने द्वारा बताया गया था कि जब उन्होंने इस जगह की खोज की थी, तब उन्होंने अनुभव किया था की इस जगह पर एक अजीब सी ताकत है.</p>
<p>इसके अलावा दुनिया में बिना गुरुत्&zwj;वाकर्षण बल वाली दो जगह ऐसी भी हैं, जहां गाड़ियां चलाने की जरूरत नहीं पड़ती है. यहां पर गाड़ियां अपने आप पहाड़ की तरफ खिंची चली जाती है. पहली जगह अमेरिका के फ्लोरिडा की ‘स्&zwj;पू&zwj;क हिल’ और दूसरा भारत में लद्दाख की ‘मैग्&zwj;नेटिक हिल’ है. इन जगहों पर गुरुत्वाकर्षण बल काफी कम है.&nbsp;</p>
<p>इसके अलावा महाबलीपुरम में स्थित विशालकाय ग्रेनाइड पत्थर है, जिसे &lsquo;कृष्णा बटर बॉल’कहते हैं. कृष्&zwj;णा बटर बॉल या वानिराई काल एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है. इस ‘कृष्&zwj;णा बटर बॉल’ की ऊंचाई 20 फीट है और यह 5 मीटर चौड़ी है. कृष्&zwj;णा बॉल को देखकर ऐसा लगता है कि यह कभी भी गिर सकता है, लेकिन इस पत्&zwj;थर को हटाने के लिए पिछले 1300 साल में कई प्रयास किए गए हैं. दरअसल इस पत्&zwj;थर पर गुरुत्&zwj;वाकर्षण का भी कोई असर नहीं है. इसके अलावा यूनाइटेड स्टेट्स कोलराडो नदी पर बने ‘हूवर बांध’ नाम के एक बांध पर ग्रेविटी बहुत कम है. दरअसल इस बांध पर चलने वाली तेज हवाएं हमेशा नीचे से ऊपर की तरफ आती है और यही एक कारण है कि अगर कोई बोतल से पानी नीचे की ओर डालेगा तो वह पानी तेज हवाओं के साथ हमेशा ऊपर की तरफ ही आएगा.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/that-state-of-india-which-does-not-have-any-capital-know-what-will-be-the-capital-of-andhra-pradesh-now-2705744">Telangana and Andhra Pradesh: भारत का वो राज्य जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानिए इसके पीछे का कारण</a></p>



Source link

x