Ground Report: जमशेदपुर वेस्ट का ‘अश्वत्थामा’ कौन? जॉयंट किलर सरयू राय Vs बन्ना गुप्ता, कौन होगा सिकंदर?


जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटिंग में अब महज कुछ दिन ही बचे हैं. चुनावी महाभारत का रण सज चुका है. सब योद्धाओं ने भी अपनी-अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. लेकिन असली अश्वत्थामा कौन है, ये तो चुनावी नतीजों के बाद पता चल जाएगा. राज्य की 81 विधानसभा सीटों में कई ऐसी सीटें हैं, जिसपर सभी की नजर टिकी हुई है. इन्हीं में से एक सीट है जमशेदपुर वेस्ट, यहां पर मुकाबला है इंडिया गठबंधन के कद्दावर नेता और झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता और 2019 चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराने वाले जाइंट किलर सरयू राय के बीच. सरयू राय ने पिछले चुनाव में जमशेदपुर ईस्ट सीट से जीत हासिल की थी. इस बार जमशेदपुर वेस्ट से उन्होंने सीट बदली है और दोनों गठबंधन दलों के नेताओं के बीच यह हाई प्रोफाइल टक्कर है. वीआईपी सीट जमशेदपुर वेस्ट से न्यूज़ 18 इंडिया की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट.. 

सरयू राय बनाम बन्ना गुप्ता
स्टील सिटी जमशेदपुर यानी टाटा नगर की जमशेदपुर वेस्ट विधानसभा सीट इस बार प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक बन गई है. वजह यह है इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों के कद्दावर नेता चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. सबसे पहले बात करते हैं एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार सरयू राय की. पिछली बार जमशेदपुर ईस्ट से ये विधायक थे और उस वक्त इन्होंने प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनाव हराया था. लेकिन
2024 में राजनीतिक परिस्थितियां बदल चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः Ground Report : झारखंड के चुनावी इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर करने वाली सीट, ‘सुपर कॉप’ को मात दे पाएंगी ‘बहूरानी’

अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं सरयू राय
सरयू राय ने जमशेदपुर ईस्ट से जमशेदपुर वेस्ट चुनावी सीट बदलने के साथ-साथ अपना पाला भी बदल लिया है. अब वह बीजेपी के गठबंधन जदयू के उम्मीदवार हैं. इसी गठबंधन के विरोध में जिसके खिलाफ उन्होंने पिछले बार चुनाव लड़ा था. न्यूज
18 इंडिया से बातचीत में सरयू राय अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं और उनका दावा है जमशेदपुर वेस्ट विधानसभा सीट भी उनके घर की तरह है और बीजेपी से जो कड़वाहट की बात थी वह बीती बात हो चुकी है.

बन्ना गुप्ता को भी है जीत का भरोसा
जमशेदपुर वेस्ट से वर्तमान कांग्रेस विधायक और मौजूदा झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता सरयू राय की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते. वह दावा करते हैं कि पिछले
5 साल में उन्होंने कई 100 करोड़ की विकास की परियोजनाएं जमशेदपुर वेस्ट को दी है, जिसमें स्वास्थ्य नगर विकास संबंधित परियोजनाएं और स्कूल शामिल हैं. न्यूज़ 18 इंडिया से बातचीत में बन्ना गुप्ता पीएम मोदी पर भी निशाना साधते नजर आए.

युवाओं को रोजगार की जरूरत
न्यूज़
18 इंडिया ने जमशेदपुर वेस्ट की जनता से उनकी आकांक्षाओं के बारे में जानने की कोशिश की युवाओं का कहना है उनका रोजगार चलते रहना चाहिए. कमाई का साधन हो, सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए. जमशेदपुर वेस्ट विधानसभा सीट में कई शिक्षण संस्थान भी हैं. युवा लड़कियां रोजाना इस शहर से आती-जाती हैं. युवा लड़कियों ने अपनी सुरक्षा को यहां पर अहम मुद्दा बताया और साथ ही चुने जाने वाले प्रतिनिधि से गुहार की उन्हें समुचित सुरक्षा और पढ़ाई के साधन मुहैया कराए जाए.

निर्दलीय पर आजमा रहे हैं अपनी किस्मत
दोनों कद्दावर नेताओं के बीच इस चुनावी जंग में निर्दलीय भी चुनाव के मैदान में कूदे हैं, जो इन दोनों गठबंधन दलों के लिए सर दर्द बन सकते हैं ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा की जनता किस कद्दावर नेता को चुनती है.

Tags: Jharkhand election 2024, Jharkhand news



Source link

x