Ground Report: लहसुन के नखरे बढ़े! दिवाली पर बिगड़ा आम आदमी का बजट, आसमान छू रहे लहसुन-प्याज के दाम
भोपाल. देशभर में दिवाली की रौनक है, लेकिन महंगाई नामक राक्षस लोगों का दिवाला निकाल रहा है और जनता के किचन का बजट गड़बड़ा रहा है. देशभर में ठंड का थोड़ा सा एहसास होते ही फलों और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. इसी बीच प्याज जहां मिडिल क्लास को रुला रहा है तो दूसरी तरफ अब लहसुन ने भी नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं. देखिए Local18 की यह खास रिपोर्ट…
राजधानी भोपाल के सब्जी बाजार में जब टीम पहुंची तो बातचीत के दौरान एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि अभी अच्छे और साफ लहसुन 400 रुपए किलो तक बिक रहे हैं, वहीं थोड़े कम क्वालिटी वाले 350 रुपए किलो तक बिक रहे हैं. अभी बाजार में पुराना लहसुन बिक रहा है, इसलिए अभी दाम बढ़ रहे हैं और जनवरी तक दाम ऐसे ही बढ़ते रहेंगे. फरवरी में जब नई लहसुन की खेप आएगी दाम तभी कम होने के आसार हैं.
लहसुन के दाम तोड़ेंगे पिछले साल का रिकॉर्ड
अन्य दुकान संचालक ने बताया कि पिछले साल इन दिनों लहसुन 2 सौ के करीब बिक रहा था, पर इस साल तो अभी से 400 रुपए तक बिक रहा है. इसको देखकर तो यही लगता है कि, लहसुन अपने पिछले साल के सबसे महंगे रेट 600 रुपए किलो को भी इस साल पार कर जाएगा.
दिवाली में महंगाई निकाल रही दिवाला
सब्जी खरीदने आए एक सज्जन ने कहा कि अब क्या कर सकते हैं. सब्जी अगर एक हजार रुपए किलो भी बिकेगी तो भी खरीदना और खाना तो मजबूरी है. उन्होंने कहा कि महंगाई दिवाली पर लोगों का दिवाला निकाल रही है.
Tags: Bhopal news, Ground Report, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 09:57 IST