Ground report: गंज चौक के पास नगर निगम द्वारा बनाया गया व्यावसायिक परिसर, खंडहर में हो रहा तब्दील



parisar 2024 12 4062d5e15818fdda6fed24d541b1c139 Ground report: गंज चौक के पास नगर निगम द्वारा बनाया गया व्यावसायिक परिसर, खंडहर में हो रहा तब्दील

राजनांदगांव: नगर निगम द्वारा शहर के गंज चौक के पास करोड़ों रुपए खर्च कर व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया गया है, लेकिन देख रेख के अभाव में यहां व्यावसायिक परिसर पूरी तरीके से उजाड़ हो गया है, और असामाजिक तत्वों द्वारा यहां लगे कांच और खिड़कियों में तोड़फोड़ की गई है, देखरेख नहीं होने के कारण यह व्यावसायिक परिसर, खंडहर में तब्दील हो गया है, निगम प्रशासन की उदासीनता के कारण, इसकी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।


1 करोड़ से अधिक लागत से बना परिसर

राजनांदगांव नगर निगम के द्वारा शहर के गंज चौक के पास व्यावसायिक परिसर का निर्माण वर्ष 2012 में किया गया था, इसके निर्माण के समय से ही स्थान चयन को लेकर लगातार विवाद होता रहा, और निर्माण को ही लेकर सवाल खड़े होते रहे. अभी तक इस व्यावसायिक परिसर में शिफ्टिंग नहीं होने के कारण, अब यह पूरी तरीके से खंडहर में तब्दील हो गया है.


परिसर में भर जाता है बारिश का पानी
बारिश का पानी इस पूरे परिसर में भर जाता है, जिसके कारण इस परिसर में कोई आना नहीं चाह रहा है, इसके साथ ही देखरेख नहीं होने और असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ करने के कारण यह परिसर पूरी तरीके से खंडहर हो गया है.


तत्कालीन मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन
तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा इसका लोकार्पण, 12 नवंबर 2012 को किया गया था, व्यावसायिक परिसर के नाम से इसका उद्घाटन किया गया था, 1 करोड़ 10 लाख रुपए से इसका निर्माण कार्य कराया गया था


व्यापारियों ने नहीं दिखाई रूचि
व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने व्यावसायिक परिसर में शिफ्टिंग को लेकर रूचि नहीं दिखाई. असामाजिक तत्वों की गतिविधि इस खंडहर में रहती है और उनके द्वारा यहां लगे कांच, खिड़कियों और शटर में भी तोड़फोड़ की गई है.

Tags: Rajnandgaon news



Source link

x