Ground Report: ठंड से ठिठुर रहे यात्री और ऑटो चालक, प्रशासन सुन्न! नहीं है कोई जलावन की व्यवस्था…
बोकारो. बोकारो में अब धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिसंबर की शुरुआत से ही रात में अब कनकनी के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई है. वर्तमान में अधिकतम तपमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतमत 11 डिग्री सेल्सियस है, ठंड बढ़ने के साथ ही यह और भी नीचे जाएगा. अभी मौसम में एक से दो डिग्री सेल्सियस तापमान गिरावट होने की संभावना है, हालांकि अब तक जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है और बोकारो के यात्रियों को खुले आसमान के नीचे ठिठुरते हुए इंतजार करना पड़ रहा है.
ऐसे में लोकल 18 की टीम ने बोकारो के प्रमुख यात्रियों के स्पॉट का ग्राउंड रिपोर्ट कर लोगों से उनकी परेशानियों का जायजा लिया है
स्पॉट नंबर 1- बोकारो रेलवे स्टेशन
बोकारो रेलवे स्टेशन पर आए बोकारो के यात्री किशोर कुमार ने बताया कि उन्हें हैदराबाद जाना है, और ठंड इतनी ज्यादा है कि रात में समय काटना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में प्रशासन को जलावन की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बुजुर्ग और गरीब तबके के लोग, जिनके पास कंबल नहीं है, वह आग तापकर खुद को गर्म रख सकें.
दूसरे यात्री राजू ने बताया कि उन्हें नागपुर की यात्रा करनी है और ठंड अधिक बढ़ गई है, ऐसे में स्टेशन पर हीटर और जलावन की व्यवस्था करनी चाहिए.
स्पॉट नंबर दो- नया मोड़ स्टैंड
यात्री अमरजीत ने बताया की बोकारो का नया मोड़ सबसे चहल-पहल वाला इलाका है, जहां बस के अलावा ऑटो के यात्रियों की संख्या भी बहुत अधिक होती है. ऐसे में कई बार यात्रियों को देर रात ठंड में इंतजार करना पड़ता है. ठंड इतनी ज्यादा होती है कि लोग कांपते रहते हैं. ऐसे में अगर अलाव की व्यवस्था हो जाए, तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी
स्पॉट नंबर 3- सेक्टर 12 मोड़
ऑटो चालक पिंटू ने बताया कि सेक्टर 12 दुदींबाग मोड़ पर व्यापारी के अलावा बड़ी संख्या में ऑटो चालक देर रात यात्रियों के इतजार करते हैं. ठंड इतनी अधिक हो जाती है कि हाथ सुन्न हो जाते हैं. ऐसे में अगर अलाव की व्यवस्था हो, तो हमें और यात्रियों दोनों को राहत मिलेगी.
वहीं दूसरे चालक राजेश ने बताया कि जिला प्रशासन को जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि इससे गरीब तबके और बूढ़े बुजुर्गों को सहूलियत होगी और उनका ठंड से बचाव भी हो पाएगा.
Tags: Bokaro news, Ground Report, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 15:43 IST