Ground Report: राजेंद्र सेतु पर अब से नहीं होंगे जाम का शिकार, SP सिंघला ने किया बड़ा बदलाव 



HYP 4809634 1732267703398 1 Ground Report: राजेंद्र सेतु पर अब से नहीं होंगे जाम का शिकार, SP सिंघला ने किया बड़ा बदलाव 

बेगूसराय: बिहार की राजधानी पटना के पास गंगा नदी पर स्थित हाथीदह सड़क-सह-रेल पुल, जो 1959 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह द्वारा उद्घाटित किया गया था, इन दिनों भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है. करीब 2 किलोमीटर लंबा यह पुल, जिसमें दो लेन वाली सड़क मार्ग है, ब्राथवाइट, बर्न एंड जेसॉप कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्मित किया गया था.

हालांकि, पिछले कई वर्षों से पुल क्षतिग्रस्त है और इसकी मरम्मत का कार्य प्रगति पर है. वर्तमान में एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पिछले 18 महीनों से पुल की मरम्मत की जा रही है, जिसके चलते इसे वन-वे ट्रैफिक में बदल दिया गया है. पुल पर जाम के कारण यात्रियों और आपातकालीन सेवाओं को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

महाजाम का कारण: 30 मिनट की समयसीमा
एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन के ट्रैफिक इंचार्ज हरेराम कुमार ने लोकल 18 को बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान पुल पर अप और डाउन ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पहले 30 मिनट का समय तय किया गया था. इस नीति के तहत एक ओर से यातायात को खोलने के बाद दूसरी ओर के वाहनों को 30 मिनट तक रोक दिया जाता था.

वाहन चालक संजय सिंह ने कहा, जाम के कारण हमें काफी परेशानी हो रही थी. कई बार एम्बुलेंस और प्रशासनिक गाड़ियों को भी इस जाम में फंसना पड़ता था. त्योहारों के दौरान, जैसे कि दशहरा, दीपावली और कार्तिक मास, स्थिति और भी गंभीर हो जाती थी. कई बार एंबुलेंस में मरीजों की मौत की खबरें भी सामने आईं.

नई पॉलिसी से राहत की उम्मीद
अब जाम की समस्या को कम करने के लिए एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन ने नई गाइडलाइन लागू की है. हरेराम कुमार ने बताया कि वन-वे के लिए समय सीमा को 30 मिनट से घटाकर 10-15 मिनट कर दिया गया है. इसके अलावा, यदि वाहनों की संख्या अधिक हो, तो मार्ग को तत्काल खोलने की व्यवस्था की गई है.

मॉनिटरिंग और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए नई व्यवस्था
नई पॉलिसी के तहत:
1. वॉकी-टॉकी और मोबाइल फोन के माध्यम से पुल पर यातायात की निगरानी की जा रही है.
2. एंबुलेंस और सरकारी वाहनों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक मार्शल तैनात किए गए हैं.
3. ट्रैफिक मार्शल का काम है यातायात को सुगम बनाना और किसी भी आपातकालीन वाहन को जल्द से जल्द रास्ता देना.

यात्रियों को मिल रही राहत
नई नीति लागू होने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिली है. पुल पर ट्रैफिक नियंत्रण बेहतर हुआ है और जाम की समस्या में कमी आई है. अब यह देखना होगा कि प्रशासन और कंस्ट्रक्शन कंपनी इस नई व्यवस्था को कितनी प्रभावी तरीके से लागू करती है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Ground Report, Local18



Source link

x