Ground Report baghmara assembly seat close contest seen between BJP and Congress know real Public opinion


धनबाद. धनबाद की बाघमारा विधानसभा सीट झारखंड की राजनीति में हमेशा चर्चा का केंद्र बनी रही है. यहां के चुनाव परिणामों को लेकर हर बार कयास लगाए जाते हैं. 2019 का विधानसभा चुनाव भी इससे अछूता नहीं रहा. उस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार ढुल्लू महतो और कांग्रेस के जलेश्वर महतो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. ढुल्लू महतो ने 78087 वोट हासिल किए थे, जबकि जलेश्वर महतो को 77208 वोट मिले थे. इस प्रकार, ढुल्लू महतो ने मात्र 879 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

2014 में क्या था इस सीट का हाल?
यदि 2014 के विधानसभा चुनावों पर नजर डालें तो भाजपा ने जद(यू) के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी. उस चुनाव में भी ढुल्लू महतो भाजपा के उम्मीदवार थे और उन्होंने 51.65% वोट शेयर के साथ 86,549 वोट प्राप्त किए थे. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी जद(यू) के जलेश्वर महतो को 56,980 वोट मिले थे, जो 32.78% वोट शेयर था. उस समय ढुल्लू महतो ने जलेश्वर महतो को 29,623 वोटों के बड़े अंतर से हराया था.

अब 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नया उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. ढुल्लू महतो, जो वर्तमान में धनबाद के सांसद हैं. उनके स्थान पर उनके भाई शत्रुघ्न महतो को टिकट दिया गया है, जिसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा इस बार भी बाघमारा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करके हैट्रिक लगा पाएगी.

स्थानीय जनता की राय और प्रमुख मुद्दे
लोकल 18 की टीम ने बाघमारा और कतरास के क्षेत्रों में जनता की राय जानने के लिए दौरा किया. बाघमारा के नीरज पासवान ने कहा कि भाजपा ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा काम किया है और इसलिए वह इस बार भी भाजपा उम्मीदवार पर भरोसा जताना सही मानते हैं.उन्होंने बताया कि ढुल्लू महतो ने अपने कार्यकाल में बाघमारा क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं और उनके भाई शत्रुघ्न महतो ने भी उसी दिशा में काम किया है. ऐसे में, एक बार फिर भाजपा उम्मीदवार को मौका देना उचित रहेगा.

वहीं, बाघमारा की मुरारी गाँव की निवासी आशा देवी ने बताया कि उनके गाँव में बिजली की लाइन और पानी की समस्या बड़ी गंभीर है. घंटों लाइन कटी रहती है. पानी की समस्या जस की तस बनी रहती है.उन्होंने कहा कि उनका वोट उस उम्मीदवार को जाएगा, जो इन बुनियादी समस्याओं का समाधान करेगा.उनका कहना है कि अब तक इन समस्याओं का सही तरीके से निपटारा नहीं हो पाया है.

इसी गाँव के निवासी करबू महतो ने भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि पिछले विधायक ने काम तो किए, लेकिन अधूरे रह गए. उन्होंने विकास कार्यों को पूरी तरह से नहीं किया, जिस कारण लोगों में असंतोष है. करबू महतो के अनुसार, इस बार जनता सोच-समझकर और इन अधूरे कार्यों को ध्यान में रखते हुए अपना वोट देगी.

चुनावी परिदृश्य और मुकाबला
अगर कुल मिलाकर देखा जाए, तो बाघमारा विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव परिणाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. ढुल्लू महतो ने 2019 में बेहद कम अंतर से जीत हासिल की थी और अब उनके भाई शत्रुघ्न महतो इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं.

इस चुनाव में जनता की राय बटी हुई नजर आ रही है. कुछ लोग कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ भाजपा को समर्थन दे रहे हैं. हालाँकि, दोनों पार्टियों के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में हैं, लेकिन चुनाव परिणाम पर निर्भर करेगा कि जनता किस मुद्दे को प्राथमिकता देती है. बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली और पानी की समस्या को सुलझाने वाले मुद्दे इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

बाघमारा विधानसभा सीट हमेशा से कड़ी टक्कर का गवाह रही है और इस बार भी मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है. जनता का मूड और प्रमुख मुद्दों पर उनकी राय सुनकर साफ है कि 2024 के चुनाव परिणाम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन सी पार्टी इस प्रतिष्ठित सीट पर कब्जा जमाएगी.

Tags: Ground Report, Jharkhand election 2024, Jharkhand Elections, Latest hindi news, Local18



Source link

x