Ground Report: Cattle have taken over the roads of Bilaspur, accidents are increasing—administration’s claims are ineffective


Agency:News18 Chhattisgarh

Last Updated:

बिलासपुर में सड़कों पर आवारा मवेशियों की समस्या गंभीर है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद प्रशासनिक प्रयास काफी नहीं हैं. शहरवासी समाधान की मांग कर रहे हैं.

X

बिलासपुर

बिलासपुर की सड़कों पर मवेशियों का कब्जा, बढ़ रही दुर्घटनाएं.

सूर्य प्रकाश सूर्यकांत/बिलासपुर. शहर में सड़कों पर आवारा मवेशियों की समस्या गंभीर होती जा रही है. हर दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें वाहन चालक और मवेशी दोनों की जान जोखिम में पड़ रही है. नगर निगम प्रशासन कई बार अभियान चलाकर सड़कों को मवेशी मुक्त करने की कोशिश कर चुका है, लेकिन, स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बावजूद प्रशासनिक अमला केवल कागजी योजनाएं बनाकर अपना पल्ला झाड़ रहा है. सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए यह समस्या बड़ी मुसीबत बन गई है, जो जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं.

वाहन चालकों की जान जोखिम में
बिलासपुर की प्रमुख सड़कों और हाईवे पर बड़ी संख्या में मवेशियों का जमावड़ा देखने को मिलता है. दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को अचानक सड़क पर बैठे या घूमते हुए मवेशियों के कारण दुर्घटना का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर रात के समय ये समस्या और गंभीर हो जाती है. क्योंकि अंधेरे में मवेशी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते, जिससे हादसों की आशंका और बढ़ जाती है.

हाईकोर्ट ने जताई चिंता
शहर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने साफ निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाया जाए. हालांकि, प्रशासन केवल योजनाएं बनाने और जागरूकता अभियान चलाने का दावा करता रहा, लेकिन जमीनी हकीकत में कोई खास बदलाव नहीं आया. यही वजह है कि सड़कों पर मवेशियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है और हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

सड़क पर चलना हुआ मुश्किल
राहगीरों का कहना है कि शहर में कहीं भी निकलना अब सुरक्षित नहीं रहा. स्थानीय निवासी सदन देवांगन ने बताया कि सड़कों पर गायों के कारण हमेशा डर बना रहता है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ियों को साइड से निकालते हैं, लेकिन कई बार सड़क पर बैठे मवेशी अचानक उठ जाते हैं, जिससे हादसे हो जाते हैं. निशांत तिवारी ने भी इस समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि हाईवे और मुख्य सड़कों पर मवेशी खुलेआम घूमते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम भी हो जाता है.

प्रशासन के दावे और जमीनी हकीकत
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि शहर में गायों की गिनती की जा रही है और इस समस्या को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि सड़कों पर अब पहले की तुलना में कम मवेशी दिख रहे हैं और दुर्घटनाओं में भी कमी आई है. निगम की टीम प्रशिक्षित पशु पकड़ने वालों के साथ मिलकर अभियान चला रही है और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. साथ ही, रात के समय दुर्घटनाएं रोकने के लिए मवेशियों पर रेडियम पट्टियां लगाने का भी काम किया जा रहा है.

गौशालाओं में हो मवेशियों की व्यवस्था
स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि सड़कों से मवेशियों को हटाने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए. मवेशियों के लिए स्थायी गौशालाओं और गौठानों की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि उन्हें खुले में छोड़ने की नौबत न आए. इसके अलावा, पशुपालकों को भी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और अपने मवेशियों को खुले में छोड़ने के बजाय उचित देखभाल करनी चाहिए. बिलासपुर में सड़कों पर मवेशियों की समस्या लगातार बनी हुई है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद प्रशासनिक प्रयास अधूरे साबित हो रहे हैं. यदि समय रहते प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है. शहरवासियों की मांग है कि मवेशियों को व्यवस्थित रूप से गौशालाओं में रखा जाए और सड़कों को सुरक्षित बनाया जाए.

homechhattisgarh

बिलासपुर की सड़कों पर मवेशियों का कब्जा, बढ़ रही दुर्घटनाएं



Source link

x