GST Collection In January 2024 Rises 10 Percent YoY To Rs 1.72 Lakh Crore Second Highest Ever – GST कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी, जनवरी में 10.4% बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये के पार

[ad_1]

GST कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी, जनवरी में 10.4% बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये के पार

Highest GST collection in India: बता दें कि अप्रैल 2023 में अब तक का सबसे अधिक मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

नई दिल्ली:

GST Collection In January 2024: वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जनवरी में माल एवं सेवा कर  (Goods and Services Tax) यानी जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. यह किसी महीने में अब तक का दूसरा बड़ा टैक्स कलेक्शन (Tax collection) है. चालू वित्त वर्ष में तीन महीने ऐसे रहे, जब जीएसटी कलेक्शन 1.70 लाख करोड़ रुपये या उससे अधिक रहा.

यह भी पढ़ें

बीते महीने यानी दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.64 लाख करोड़ रुपये रहा था. 

वित्त मंत्रालय ने कहा, ”जनवरी 2024 में (31-01-2024 की शाम पांच बजे तक) जमा ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू (Gross GST Revenue) 1,72,129 करोड़ रुपये है, जो जनवरी 2023 में जमा किए गए  1,55,922 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 10.4 प्रतिशत अधिक है.”

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के दौरान कुल ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (Gross GST Collection) सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत बढ़ा है. इन 10 महीनों में यह आंकड़ा एक साल पहले के 14.96 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 16.69 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. बता दें कि अप्रैल 2023 में अब तक का सबसे अधिक मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

एनए शाह एसोसिएट्स के पार्टनर (अप्रत्यक्ष कर) पराग मेहता ने कहा कि व्यवसायों के बीच बढ़ती जागरूकता, 2017-18 के लिए लंबित कारण बताओ नोटिस के अंतिम आदेश और टैक्स चोरी रोकने के लिए आंकड़ा विश्लेषण का अधिकतम इस्तेमाल करने से कर कलेक्शन बढ़ा है.डेलॉयट इंडिया के पार्टनर एम एस मणि ने कहा कि जनवरी में अब तक का दूसरा सबसे बमंथली जीएसटी कलेक्शन होने से जीएसटी सुधारों का अगला चरण शुरू करने में मदद मिलेगी.

 

[ad_2]

Source link

x