Guard Of Honor Given To Lok Sabha Speaker Om Birla And Vice President At New Parliament House – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उपराष्ट्रपति को नई संसद भवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, धनखड़ ने फहराया राष्ट्रध्वज
नई दिल्ली:
उप राष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज नए संसद भवन में राष्ट्रध्वज फहराया. सोमवार से आरंभ होने वाले संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन के गज द्वार के शीर्ष पर राष्ट्रध्वज फहराया गया. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इस कार्यक्रम मौजूद थे. इस मौके पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल. केन्द्रीय संसदीय कार्य और कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी; राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश; संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन; राज्य सभा और लोक सभा में दलों के नेता और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें
इस अवसर पर, भारत के उप राष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संसद ड्यूटी समूह द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. जगदीप धनखड़ एवं ओम बिरला ने सुरक्षाकर्मियों को फलों की टोकरी देकर सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें-: