WhatsApp Payment : जानिए WhatsApp से पैसे भेजने और पाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
WhatsApp Payment : नई दिल्ली, टेक डेस्क. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की तरफ से हाल ही में WhatsApp Pay फीचर को लॉन्च किया गया है। WhatsApp पेमेंट को नेशनल पेमेंट कारपोर्शन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से डिजाइन किया गया है। यह यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) बेस्ड होगा। इसका उपयोग करने के लिए एंड्राइड और iOS यूजर्स को WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा। साथ ही WhatsApp उसी मोबाइल नंबर से चलाया जा सकेगा, जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होगा। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल
कैसे WhatsApp पेमेंट करें सेटअपWhatsApp को ओपन करें, उसके बाद Setting ऑप्शन में जाएं जहां आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद ऐड पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको बैंक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। बैंक को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा। इसके लिए SMS वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुन सकते हैं. वेरिफिकेशन प्रासेस पूरा होने के बाद आपकी बैंक डिटेल पेमेंट के तौर पर जुड़ जाएगी।
कैसे करें पेमेंट
WhatsApp पेमेंट के रजिस्ट्रेशन के बाद आप एक दूसरे को पेमेंट भेज पाएंगे। इसके लिए आपको Whatsapp contact में जाकर पैसा भेजना और रिसीव करना होगा। WhatsApp Chat ओपन करना होगा। इसके बाद Attachment icon पर टैप करना होगा। इसके बाद पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Enter ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको UPI पिन पर क्लिक करना होगा।
Google Pay और PhonePe के UPI यूजर को कैसे भेजे पैसे WhatsApp के सेटिंग ऑप्शन में जाकर Payments ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद New Payment ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आपको Send to a UPI ID पर टैप करना होगा। इसके बाद UPI ID का वेरिफिकेशन प्रासेस होगा। वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट को ट्रांसफर किया जा सकेगा। पेमेंट को पूरा करने के लिए UPI पिन डालना होगा।