– Gujarat collector caught in objectionable condition with woman in office government suspended – News18 हिंदी
आणंद. गुजरात सरकार (Gujarat government) ने आणंद जिले के कलेक्टर डीएस गढ़वी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. उन पर यह कार्रवाई ‘कदाचार और अनैतिक आचरण के आरोपों’ के कारण हुई है. राज्य सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार शाम अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1969 के तहत गढ़वी को निलंबित करने का आदेश जारी किया. पत्र में कहा गया है कि 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (पदोन्नति से) के अधिकारी गढ़वी को ‘‘गंभीर कदाचार और अनैतिक व्यवहार के गंभीर आरोपों’’को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. हालांकि, आदेश में गढ़वी के निलंबन की कोई विशेष वजह नहीं बताई गई है.
गढ़वी के निलंबन के बाद, आणंद जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) मिलिंद बापना को अगले आदेश तक जिलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इधर, सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई वायरल वीडियो के कारण हुई है. इस वीडियो में डीएस गढ़वी दफ्तर में महिला संग आपत्तिजनक हालत में दिखे थे. News18 वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह वीडियो कुछ महीने पुराना है, लेकिन इसके वायरल हो जाने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि सरकार ने इस मामले की जांच कराने का फैसला कर लिया है और किसी चीफ सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी.
आपत्तिजनक वीडियो के साथ व्हाट्स एप पर हुई थी ‘अश्लील’ बातचीत
सूत्रों ने बताया है कि इस संबंध में एक शिकायत भी की गई है और इसमें डीएस गढ़वी के फोन की जांच की मांग की गई है. शिकायतकर्ता ने कहा कि आईएएस के आपत्तिजनक वीडियो के साथ व्हाट्स एप पर हुई ‘अश्लील’ बातचीत को भी जांच में शामिल किया जाए. गढ़वी के फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा जा सकता है. डीएस गढ़वी बहुत जल्द रिटायर्ड होने वाले हैं. ऐसा बताया गया है कि शिकायतकर्ता ने 13 जून को ही अर्जी दे दी थी. लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई थी.
.
Tags: Gujarat government, Social media, Viral video
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 16:16 IST