Gujarat Entrance Exam Registration Date Pattern And All Important Information


GUJCET Exam: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 की रजिस्ट्रेशन डेट सामने आ गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 17 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है. वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 होगी. इच्छुक उम्मीदवार गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर विजिट करना होगा.

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए कैसे करें आवेदन?

वहीं, गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 परीक्षा 23 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान एसबीआईई पे सिस्टम या एसबीआई ब्रांच की शाखा से किया जा सकता है. दरअसल यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो इंजीनियरिंग और फ़ार्मेसी डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में प्रवेश चाहते हैं. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा के माध्यम से छात्र इंजीनियरिंग और फ़ार्मेसी डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

मुंबई के इस फेमस कॉलेज से उस्ताद जाकिर हुसैन ने की थी पढ़ाई-लिखाई, नाम जान आप भी रह जाएंगे हैरान

गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का पैटर्न क्या है?

परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. ये सवाल तीन खंडों में बंटे होते हैं. हर खंड में 40 सवाल होते हैं. हर सही जवाब के लिए एक अंक मिलता है और हर ग़लत जवाब के लिए एक चौथाई अंक काटा जाता है. परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, और गणित से सवाल पूछे जाते हैं. भौतिकी और रसायन विज्ञान से जुड़े सवाल एक साथ पूछे जाते हैं. जीव विज्ञान और गणित के सवाल अलग-अलग पूछे जाते हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाता है. परीक्षा गुजराती, अंग्रेज़ी, और हिन्दी में आयोजित की जाती है.

ये भी पढ़ें-

UP Board 12th Exam: 8 मार्च को केमेस्‍ट्री का एग्‍जाम, इस मॉडल सेट पेपर से अपनी तैयारी को परखें

बताते चलें कि गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन 17 दिसंबर से शुरू होंगे. इच्छुक उम्मीदवार अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट – gujcet.gseb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है. अगर आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं को 31 दिसंबर 2024 से पहले आधिकारिक वेबसाइट – gujcet.gseb.org पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

सऊदी अरब में होना है फीफा 2034, जानें यहां भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर कितने?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x