Gujarat Four Youths Were Drowning In The Sea BJP MLA Hira Solanki Jumped Into The Water And Saved Three One Died
Gujarat MLA Hira Solanki: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हीरा सोलंकी (Hira Solanki) ने अपनी जान को जोखिम में डालकर तीन युवकों को समुद्र में दूबने से बचाया है. घटना पटवा गांव की है जब चार युवक समुद्र के किनारे नहाने के लिए उतरे थे कि पानी के तेज बहाव के चलते डूबने लगे.
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक सोलंकी घटनास्थल पर पहुंचे और मौजूदा लोगों की मदद से उन्हें बचाने के प्रयास में जुटे. युवकों की जान बचाने के लिए विधायक खुद समुद्र में कूद गए. उन्होंने मशक्कत के बाद तीनों युवकों को बाहर निकाल लिया हालांकि एक की जान बचायी न जा सकी. रिपोर्ट के अनुसार, चौथे शख्स के शव को लंबी खोज के बाद बरामद किया गया.
बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी की जमकर हो रही तारीफ
चारों युवकों की पहचान कल्पेश शिया, निकुल गुजरिया, विजय गुजरिया और जीवन गुजरिया के रूप में हुई है. वहीं, युवकों की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद यूजर्स सोलंकी की तारीफ जमकर तारीफ कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरा सोलंकी ने ऐसा काम पहली बार नहीं किया है. साल 2018 में उन्होंने इसी तरह पानी में डूबते एक युवक की जान बचायी थी. उन्होंने एक बार फिर अपनी जान को जोखिम में डालकर तीन युवकों को डूबने से बचा लिया.
कृष्णा सागर झील में डूब गए थे पांच युवक
बता दें, बीते दिनों गुजरात के बोटाड जिले में पांच बच्चे कृष्णा सागर झील में डूब गए थे. कथित तौर पर, दो बच्चे झील में तैर रहे थे जब वे डूबने लगे जिसके बाद तीन अन्य ने उन्हें बचाने के लिए झील में छलांग लगाई और वो भी डूब गए.
यह भी पढ़ें.