Gujarat Titans player Robin Minz meets with Bike accident currently under observation | IPL 2024 से पहले इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, दाहिने घुटने में लगी चोट, ऑक्शन में हुआ था मालामाल


Robin Minz - India TV Hindi

Image Source : ROBIN MINZ INSTAGRAM
IPL 2024 से पहले इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

Gujarat Titans IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। गुजरात टाइटंस के एक खिलाड़ी का बाइक एक्सीडेंट हो गया है। इस खिलाड़ी की बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खिलाड़ी के दाहिने घुटने में हल्की चोट लगी है।

इस युवा खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज चोटिल हो गए हैं। गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 साल के रॉबिन मिंज कावासाकी की सुपरबाइक चला रहे थे और सामने से आ रही बाइक से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया है। इस हादसे में रॉबिन के दाहिने घुटने में थोड़ी चोट लगी है। 

रॉबिन मिंज के पिता ने एक्सीडेंट की पुष्टि की

रिपोर्ट के मुताबिक रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने एक्सीडेंट की पुष्टि भी की है। रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने कहा कि रॉबिन की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। जिसके चलते रॉबिन को हल्की चोट आई है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बता दें रॉबिन आईपीएल में शामिल होने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर भी हैं। उनसे पहले कोई भी आदिवासी खिलाड़ी आईपीएल तक नहीं पहुंच पाया है। वहीं, रॉबिन झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में खेल चुके हैं।

24 मार्च को गुजरात टाइटंस का पहला मैच 

आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से चेपॉक में होगा। वहीं, गुजरात टाइटंस अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगा। 

ये भी पढ़ें

पैट कमिंस ने कर दिया बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी के संन्यास लेते ही छोड़ देंगे कप्तानी

IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के बॉलर ने किया कमाल, रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में पूरे किए 50 विकेट

Latest Cricket News





Source link

x