Guntur Karaam Worldwide Box Office Collection Day 1 Mahesh Babu Film Roar At Box Office With Above 80 Crore Collection On First Day
नई दिल्ली:
Guntur Karaam Worldwide Box Office Collection Day 1: 12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर साउथ की 5 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें महेश बाबू की गुंटूर कारम, तेजा सज्जा की हनुमान, अयलान कैप्टन मिलर और मैरी क्रिसमस रिलीज हुई है, जिसे लोहड़ी और मकर सक्रांति के मौके पर फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. इसी बीच गुंटूर कारम का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है, जो कि ब्लॉकबस्टर ओपनिंग करते हुए नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने गुंटूर कारम का पहले दिन का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. एक्स पर कैप्शन में लिखा, गुंटूर कारम ने साल की सबसे बड़ी ओपनिंग की है. महेश बाबू ने बड़ी भीड़ के साथ दुनियाभर के थियेटरों को अपनी तरफ खींचा है. किसी वजह से सुपरस्टार हैं. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस भारत में ग्रॉस 54.23 करोड़ रहा. ओवरसीज-27.85 करोड़ कहा है. इसके बाद कुल 82.08 करोड़ रहा है.
#GunturKaaram takes BIGGEST opening of the year at the box office.#MaheshBabu has pulled out huge crowd to the theatres globally.
Superstar for a reason!
WW Box Office:… pic.twitter.com/yshWlIifLU
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 13, 2024
बता दें, फिल्म में महेश बाबू, पूजा हेगड़े, श्रीलीला, जॉन अब्राहम, जगपति बाबू, मीनाक्षी चौधरी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म को डायरेक्ट श्रीनिवास द्वारा डायरेक्ट किया गया है. वहीं खबरें हैं कि गुंटूर कारम के मुकाबले दूसरे दिन तेजा सज्जा की हनुमान बाजी मारते हुए नजर आने वाली है क्योंकि एडवांस बुकिंग के मामले में सुपरहीरो मूवी हनु मान आगे निकलने वाली है. वहीं 13 जनवरी को वेंकटेश और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सैंधव और 14 जनवरी को मकर सक्रांति के मौके पर ना सांगा रेड्डी रिलीज होने को तैयार है.