Gurmeet Ram Rahim will come out of jail again know when a prisoner gets parole


हरियाणा चुनाव नजदीक हैं, इससे पहले गुरमीत बारबार फैरोल और पैरोल पर बाहर आने को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है. अब गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिल गई है. वो 20 दिनों के लिए फिर सशर्त जमानत पर जेल से बाहर आएगा. उसने हरियाणा चुनाव आयोग को इमरजेंसी पैरोल के लिए अर्जी दी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किसी कैदी को कब पैरोल दी जाती है.

यह भी पढ़ें: क्या वाकई में होती हैं जलपरी? जानें इन्हें लेकर क्या कहता है इतिहास

क्या है पैरोल?

सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर पैरोल होती क्या है. तो बता दें पैरोल एक ऐसी कानूनी प्रक्रिया है जिसमें एक कैदी को कुछ शर्तों के साथ जेल से अस्थायी रूप से रिहा कर दिया जाता है. यह मान्यता पर आधारित होता है कि कैदी ने सुधार किया है और समाज में वापस आने के लिए तैयार है.

भारत में पैरोल के लिए क्या हैं नियम?

भारत में पैरोल देने के लिए कोई एक समान नियम नहीं है. यह राज्य सरकारों पर निर्भर करता है कि वे पैरोल देने के लिए क्या मानदंड तय करती हैं. हालांकि कुछ सामान्य मानदंड हैं जो ज्यादातर राज्यों में लागू होते हैं. सबसे पहले पैरोल देने के लिए कैदी के व्यवहार को देखा जाता है. दरअसल कैदी को जेल में अच्छे व्यवहार का रिकॉर्ड होना चाहिए, यदि ऐसा नहीं है तो पैरोल नहीं मिलती. इसके अलावा कैदी को अपनी सजा का एक साल पूरा कर चुका होना चाहिए. साथ ही कैदी को जेल में पुनर्वास कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए और कैदी के पास समाज में वापस आने का एक कारण होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: क्या है इजरायल की सीक्रेट यूनिट 8200, जिसपर लगे पैजर बम से धमाके करने के आरोप

सात महीने में दस बार बाहर आया राम रहीम

पंजाबहरियाणा हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) की याचिका का निपटारा करते हुए कहा था कि पैरोल या फरलो मामले में सरकार के पास अधिकार है. जिसके कुछ दिनों बाद ही राम रहीम को फिर फरलो मिल गई थी. ये पहली बार नहीं है जब राम रहीम पैरोल पर बाहर आया हो, इससे पहले भी राम रहीम जेल से छुट्टियां लेकर बाहर आता रहा है. कुल मिलाकर दस बार वो जेल से बाहर आ चुका है. समयसमय पर वो पैरोल या फरलो लेकर बाहर आता रहता है.

कबकब बाहर आया राम रहीम

राम रहीम को 24 अक्टूबर 2020 को गुरमीत सिंह एक दिन की पैरोल मिली थी.

इसके बाद वो 21 मई 2021 को भी एक दिन की पैरोल मिलने पर जेल से बाहर आया.

7 फरवरी 2021 को पहली बार 21 दिन की फरलो मंजूर हुई.

17 जून 2022 को 30 दिन की पैरोल मिली.

88 दिन बाद फिर 15 अक्टूबर को पैरोल मिली.

21 जनवरी 2023 को 40 दिन की पैरोल.

20 जुलाई को फिर से 30 दिन की पैरोल मिली, बरनावा आश्रम में ही रहा.

21 नवंबर को 21 दिन की फरलो पर पांचवीं बार फिर बरनावा आया.

13 दिसंबर को वापस जेल गया.

19 जनवरी 2024 को 50 दिन की पैरोल पर आया, 10 मार्च को लौटा.

14 अगस्त 2024 को वह 10वीं बार बाहर आया.

1 अक्टूबर 2024 को राम रहीम को फिर पैरोल मिल गई है. अब वो 20 दिन जेल से बाहर गुजारेगा.

यह भी पढ़ें: भारत के अलावा इन देशों में होता है हिंदी भाषा का इस्तेमाल, वहां के लोग भी बोलते हैं हिंदी



Source link

x