Guru Nanak Jayanti 2023 Date, Gurpurab Wishes, Quotes, Images, Guru Nanak Jayanti Kab Hai  – Guru Nanak Jayanti: किस दिन है गुरु नानक जयंती, सभी को भेजिए गुरु पूरब के शुभकामना संदेश 


Guru Nanak Jayanti: किस दिन है गुरु नानक जयंती, सभी को भेजिए गुरु पूरब के शुभकामना संदेश 

Gurpurab Wishes: गुरु पूरब को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. 

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती की विशेष धार्मिक मान्यता है. इस दिन सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु गुरु नानक का जन्म हुआ था. हर साल कार्तिक मास में पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है. गुरु नानक जयंती को गुरु पूरब (Gurpurab) और प्रकाश पर्व नामों से भी जाना जाता है. भक्त इस दिन गुरुद्वारे दर्शन करने जाते हैं और मत्था टेकते हैं. गुरुद्वारों में इस दिन विशेष कीर्तन का आयोजन होता है. इस साल 27 नवंबर, सोमवार के दिन गुरु नानक जयंती पड़ रही है. यहां गुरु पूरब (Gurpurab Wishes) के शुभकामना संदेश दिए गए हैं जिन्हें आप भी अपने सभी परिचितों और दोस्तों को भेज सकते हैं. 

गुरु नानक जयंती के शुभकामना संदेश | Guru Nanak Jayanti Wishes 

यह भी पढ़ें

वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह

जो बोले सो निहाल, सत श्रीअकाल.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

वाहे गुरु आप पर अपनी कृपा बरसाएं

आपको और आपके परिवार को सुखी रखें.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

जो मांगो वो मिल जाए

गुरु जी आप पर मेहर बरसाएं.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

Latest and Breaking News on NDTV

खालसा का रूप हूं मैं

खालसा में ही करूं निवास

खालसा के जन्मदिन पर आप सबको ढेर सारा आर्शीवाद.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

नानक नाम जहाज है

जो जपे वो तर जाए

सद गुरु आपका प्यार, हम सभी को मिल जाए. 

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

Latest and Breaking News on NDTV

वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए

आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए. 

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे

आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे.

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

वाहेगुरु का आशीष सदा,

मिले ऐसी कामना है हमारी,

गुरु की कृपा से आएगी,

घर घर में खुशहाली. 

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं ! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

x