Gwalior News : कौन है शिवाय गुप्ता? अपहरण पर मचा है बवाल, एसपी-आईजी भी टेंशन में – Who is shivay gupta kidnapped by miscreants in broad day light from Gwalior father wept bitterly know what police saying

[ad_1]

Last Updated:

Gwalior News : ग्वालियर में कारोबारी राहुल गुप्ता के सात के साल के बेटे शिवाय गुप्ता के अपहरण से सनसनी फैल गई. घटना मुरार थाना इलाके की है. दो बदमाशों बच्चे की मां की आंखों में मिर्ची झोंककर शिवाय को छीनकर भाग …और पढ़ें

Gwalior News : कौन है शिवाय गुप्ता? अपहरण पर मचा है बवाल, एसपी भी टेंशन में

ग्वालियर में 7 साल के बच्चे का अपहरण से फैली दहशत, मां की आंखों में मिर्ची झोंकी, बेटे को बाइक पर ले गए बदमाश

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में 7 साल के बच्चे का अपहरण.
  • मां की आंखों में मिर्ची झोंककर बच्चे को ले गए बदमाश.
  • पुलिस ने आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया.

ग्वालियर. ग्वालियर में 7 साल के बच्चे के अपहरण से सनसनी फैल गई. शकर-गुड़ कारोबारी राहुल गुप्ता के सात साल के बेटे शिवाय गुप्ता का अपहरण हुआ. घटना मुरार थाना इलाके की है. बच्चे शिवाय को उसकी मां घर से स्कूल वैन तक छोड़ने जा रही थी. इस दौरान घर के बाहर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झांकी और बच्चे शिवाय को छीन कर भाग निकले. अपहरण की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

जानकारी मिलते ही एसपी, आईजी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शहर की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. अपहरण की इस घटना से लोगों में दहशत है. व्यापारियों ने कानून व्यवस्था पर सवाल सही किए हैं. बच्चों के पिता राहुल गुप्ता का कहना है कि उनकी किसी से व्यापारिक और निजी रंजिश नहीं है. उन्होंने किसी कर्मचारी को भी नही हटाया है. राहुल ने रोते हुए अपने बच्चे की रिहाई की गुहार लगाई है. उधर आईजी अरविंद सक्सेना ने कहा कि आरोपियों पर 30 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. सभी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

पिता राहुल गुप्ता ने बताया, ‘सुबह 8 बजे मेरी पत्नी शिवाय को छोड़ने के लिए घर से निकली. घर के बाहर एक लड़का बाइक पर बैठा हुआ था. एक लड़के ने मेरी पत्नी की आंखों में मिर्ची झोंक दी और मेरे बेटे को बाइक पर बैठाकर ले गए. तुरंत मेरे पास पत्नी की आवाज आई कि बच्चे को कोई ले गया.’

homemadhya-pradesh

Gwalior News : कौन है शिवाय गुप्ता? अपहरण पर मचा है बवाल, एसपी भी टेंशन में

[ad_2]

Source link

x