Gwalior News: न देखा होगा, न सुना होगा, जानें कहां हुआ अनोखा ऑपरेशन, इंजीनियर ने भी चलाए औजार


ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां डॉक्टरों ने ऐसा ऑपरेशन किया जो न कभी देखा गया, न कभी सुना गया. यहां इंजीनियर-डॉक्टर ने मिलकर मजदूर की जान बचा ली. उन्होंने मजदूर के सीने और पेट में घुसे सरिये निकालने के लिए ढाई घंटे ऑपरेशन किया. इंजीनियर ने स्ट्रेचर पर ही मजदूर के शरीर में घुसे सरियों को इलेक्ट्रिक कटर से काटा. इसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें बाहर निकाला. डॉक्टरों का कहना है कि मजदूर 90 फीसदी खतरे से बाहर है.

गौरतलब है कि, यह घटना 28 अक्टूबर को ग्वालियर रेलवे स्टेश पर घटी. मजदूर छोटू यादव प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर काम कर रहा था. इस दौरान वह छत से नीचे आ गिरा था. नीचे गिरते ही 12 एमएम की तीन सरिये उसके पेट और हाथ में घुस गए. जबकि, एक सरिया उसके सीने से आर-पार हो गया था. जिसने उसकी हालत देखी उसने कहा कि वह शायद ही बचे. उसकी हालत देख ठेकेदार और साथी मजदूर उसे तत्काल जयारोग्य हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे थे. उसके यहां आते ही डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया. इस दौरान डॉक्टरों को सरियों को निकालने परेशानी होने लगी. उन्होंने तत्काल टेक्नीकल टीम को बुलाया.

इस तरह हुआ ऑपरेशन
डॉक्टरों ने अस्पताल वर्कशॉप प्रभारी अतर सिंह जाटव को कॉल किया. जाटव अपनी टीम को लेकर ऑपरेशन थिएटर पहुंचे. उन्होंने गत्ते से मजदूर के शरीर को कवर किया. उसके बाद कटर मशीन से छोटू के शरीर में घुसे सरियों को काटा. जब तक कटर मशीन चलती रही, तब तक एक शख्स उस पर पानी डालता रहा. इस तरह सरिये निकालने के बाद छोटू को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसके शरीर से सरियों के बाकी टुकड़े निकाले. डॉक्टरों का कहना है कि छोटू अब खतरे से बाहर है. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उस पर नजर रख रही है.

FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 15:25 IST



Source link

x