Had No Choice But To Respond Says Iran At UN On Israel Attack – …हमारे पास कोई विकल्प नहीं था : इजरायल हमले पर संयुक्त राष्ट्र में बोला ईरान
ईरान (Iran) के संयुक्त राष्ट्र दूत ने रविवार को सुरक्षा परिषद को बताया कि इस्लामी गणतंत्र इज़रायल पर अपने अभूतपूर्व हमले में “आत्मरक्षा के अंतर्निहित अधिकार” का प्रयोग कर रहा था.
यह भी पढ़ें
इस महीने की शुरुआत में दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इज़रायल के स्पष्ट हमले के बाद अमीर सईद इरावानी ने कहा, “सुरक्षा परिषद… अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के अपने कर्तव्य में विफल रही है”.
इसलिए, तेहरान के पास प्रतिक्रिया देने के अलावा “कोई विकल्प नहीं” था, उन्होंने कहा, उनका देश “युद्ध नहीं चाहता है”, लेकिन किसी भी “खतरे या आक्रामकता” का जवाब देगा.
ईरान द्वारा इजरायल पर शनिवार देर रात 80 ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था. इस पर त्वरिता से जवाब देते हुए इजरायल ने आयरन डोम रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए इन्हें नष्ट कर दिया था. इस वजह से इजरायल में हमले के कारण मामलू क्षति हुई. हालांकि, ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहा तनाव अन्य देशों के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें :