Haldi Ke Pani Se Chehra Dhone Ke Fayde | How To Make Turmeric Water For Glowing Skin – Turmeric For Skin: चेहरे को हल्दी के पानी से धोना कर दें शुरू, एक्ने, पिंपल्स तो होंगे ही दूर स्किन भी करेगी ग्लो


Turmeric for skin: चेहरे को हल्दी के पानी से धोना कर दें शुरू, एक्ने, पिंपल्स तो होंगे ही दूर स्किन भी करेगी ग्लो

Benefits of turmeric for skin : चलिए आपको बताते हैं हल्दी के पानी के फायदे.

Turmeric For Skin: गर्मी के मौसम (Summer Skin Care) में चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल जमा होता नजर आता है और इसकी वजह से पिंपल्स और एक्ने (Acne) की समस्या होने लगती है. इस मौसम में तेज धूप की वजह से भी स्किन से जुड़ी तरह-तरह की परेशानियां होती हैं. इनसे बचने के लिए कई लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कई बार इन प्रोडक्ट्स में मिले केमिकल से चेहरे को नुकसान भी पहुंच सकता है. ऐसे में आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की देखभाल करना चाहते हैं और उसे पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याओं से बचाना चाहते हैं तो हल्दी (Benefits of Turmeric for skin) इसके लिए एक परफेक्ट इंग्रीडिएंट है.

यह भी पढ़ें

हल्दी का पानी स्किन से रिलेटेड ढेरों प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन है. हल्दी का पानी तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में एक गिलास पानी ले लें और उसमें करीब एक चम्मच हल्दी मिला कर उबाल लें. उबलने के बाद इस पानी को अच्छी तरह से ठंडा होने दें और फिर फेस पर अप्लाई करें.

घुटनों के पुराने से पुराने दर्द को दूर करने का तरीका बता रही हैं नैचुरोपेथी स्पेशलिस्ट, रामबाण साबित होगा यह उपचार

990s6rq8

Photo Credit: istock

हल्दी पानी के फायदे | benefits of turmeric water for skin

  • हल्दी पानी से चेहरे को धोने से इस स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है.
  • हल्दी रंगत में निखार लाने के लिए जाना जाता है, इसलिए तो पुराने समय से ही शादियों के पहले दुल्हन को हल्दी लगाई जाती रही है. हल्दी पानी से चेहरे पर आए दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे हल्के होने लगते हैं.
  • हल्दी में एंटी-फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुड़ होते हैं, ऐसे में ये पिंपल्स और एक्ने को भी दूर करने में मददगार है.
  • हल्दी के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण की वजह से चेहरे पर होने वाली जलन और खुजली से भी ये राहत देती है. 
  • आप रात को सोने से पहले इस हल्दी वाले पानी से चेहरे को धोएं, ऐसा नियमित करने से आपको असर साफ दिखने लगेगा.

     

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

प्रेरणादायक है 74 साल के सुधीर भावे की अनोखी साइकिल बनाने की कहानी



Source link

x