Haldwani News: अगर पसंद है ऐंपण और नहीं आती बनानी, तो इस दुकान पर करें संपर्क
हल्द्वानी. उत्तराखंड की लोककला ऐपण आज देश-दुनिया तक पहुंच चुकी है. राज्य के तमाम कलाकार ऐपण डिजाइन से सजे प्रोडक्ट्स को उत्तराखंड समेत कई राज्यों और विदेशों तक भेज रहे हैं. लोगों को ऐपण से सजी चीजें पसंद तो बहुत आती हैं लेकिन वह इसे बनाना नहीं जानते. अगर आप भी उनमें से हैं और अपनी किसी पसंदीदा चीज पर ऐपण डिजाइन बनवाना चाहते हैं, तो हल्द्वानी में स्थित एक दुकान आपको यह सहूलियत भी दे रही है. आप अपने किसी भी प्रोडक्ट पर ऐपण बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ रुपये खर्च करने होंगे.
हल्द्वानी की रहने वाली कविता लटवाल ने ऐपण कला को नए रूप में प्रस्तुत किया है, जिससे कविता को एक नई पहचान मिली है. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि कालाढूंगी रोड में ऊंचापुल पर द पहाड़ी स्टोर नाम से उनकी दुकान है. यहां आपको कई पहाड़ी उत्पाद मिल जाएंगे. हमारे स्टोर की खास बात यह है कि यहां आप आपने प्रोडक्ट लाकर उन्हें ऐपण डिजाइन से कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं. प्रोडक्ट कस्टमाइज करने का दाम प्रोडक्ट के साइज पर निर्भर रहता है. छोटे प्रोडक्ट पर ऐपण के लिए 200 रुपये चार्ज किए जाते हैं और बड़े प्रोडक्ट के लिए 500 रुपये चार्ज लिया जाता है.
विदेशों में भी ऐपण प्रोडक्ट्स की डिमांड
कविता लटवाल ने बताया कि उनको प्रोडक्ट कस्टमाइज करवाने के लिए हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों समेत स्पेन, दिल्ली से भी ऑर्डर आए हैं. कुछ कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट उन्होंने ताइवान भी भेजे हैं. उनकी दुकान में आकर या फिर इस मोबाइल नंबर 7506030964 पर संपर्क कर ऑर्डर दिया जा सकता है.
द पहाड़ी स्टोर में क्या-क्या मिलेगा?
कविता ने बताया कि द पहाड़ी स्टोर में ग्राहकों को कई यूनिक प्रोडक्ट आसानी से मिल जाएंगे. यहां श्रीफल में बनी लक्ष्मी माता, ऐपण वाले दीये और कप, कैनवस आदि भी उपलब्ध हैं. हर प्रोडक्ट की कीमत अलग-अलग है.
Tags: Haldwani news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 02:09 IST