Haldwani Violence: बनभूलपुरा हिंसा में मेहरीन ने बचाई थी महिला कांस्टेबल की जान, अब परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी


हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में इसी साल 8 फरवरी को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुए बवाल में महिला कांस्टेबल की जान बचाने वाले परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें हिंसा के दौरान महिला कांस्टेबल की जान बचाने पर उनके पड़ोस के कुछ लोग उनसे नाराज हैं. गुस्साए लोग उन्हें आए दिन परेशान करते हैं और उनके साथ गाली-गलौज करते हैं. अब तो वे लोग जान से मारने की धमकी भी देने लगे हैं. पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की. पुलिस जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, बनभूलपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 में नई बस्ती ठोकर निवासी मेहरीन पत्नी आबिद अहमद ने बीते मंगलवार को हल्द्वानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी से मुलाकात की. उन्होंने तहरीर देते हुए बताया कि 8 फरवरी 2024 को बनभूलपुरा में हुई हिंसा के दौरान कुछ लोग एक महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट पर उतारू थे. उन्होंने अपने घर से जब यह होते देखा, तो वह तुरंत वहां पहुंचीं और जैसे-तैसे महिला कांस्टेबल को वहां से बचाकर लाईं और अपने घर में छिपा दिया. यह घटना बाद में खूब चर्चा में रही और लोगों ने परिवार की खूब सराहना भी की लेकिन उनके पड़ोसियों को यह बात रास नहीं आई.

‘पुलिस को बचाकर अच्छा नहीं किया’
मेहरीन का आरोप है कि पड़ोसी आए दिन उनको और परिवार के लोगों को परेशान करते हैं. पड़ोस में रहने वाला एक परिवार उन्हें गालियां तक देता है और आते जाते उनको खरी-खोटी सुनाते हुए कहता है कि तुमने पुलिस को बचाकर अच्छा नहीं किया. मेहरीन ने बताया कि आरोपी धमकी देते हुए कहता है कि तुम लोगों ने पुलिस वालों को बचाया है, इसलिए तुम लोगों को मार देना चाहिए. मेहरीन के पति आबिद ने कहा कि उनकी एक बेटी के साथ भी मारपीट की गई. उनके मोहल्ले में कुछ लोग चाहते हैं कि वे लोग घर छोड़कर चले जाएं. आबिद ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग इस घटना को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं, जिससे शहर का माहौल खराब हो सके. इस पूरे मामले में सीओ सिटी नितिन लोहनी ने जांच के आदेश दिए हैं. पीड़ित परिवार की तहरीर पर बनभूलपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 13:28 IST



Source link

x