Hamirpur: Union Minister Anurag Thakur Offers Prayers At Shri Awah Devi Mandir – हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने श्री अवाह देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना
हमीरपुर:
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने श्री अवाह देवी मंदिर (Shri Awah Devi Mandir) में पूजा-अर्चना की. श्री अवाह देवी मंदिर हमीरपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. अनुराग ठाकुर का मुकाबला इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा से है. अनुराग ठाकुर 13 मई को हमीरपुर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट के लिए अंतिम चरण (सातवां चरण) में एक जून को मतदान होगा.
#WATCH | Himachal Pradesh: Union Minister and BJP candidate from Hamirpur Anurag Thakur offered prayers at Shri Awah Devi Mandir. pic.twitter.com/60DKBgQ9XB
— ANI (@ANI) May 11, 2024
यह भी पढ़ें
इस राज्य में कुल चार लोकसभा सीट हैं, जो कि कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला है. अभिनेत्री कंगना रनौत 14 मई को मंडी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी. वहीं, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप 13 मई को शिमला से पर्चा दाखिल करेंगे. कांगड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार राजीव भारद्वाज 10 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं कांग्रेस नेता: अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं लेकिन पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट पाने के लिए पाकिस्तान से समर्थन मांगती है. ठाकुर ने सुजानपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘विपक्षी दल, खासतौर पर कांग्रेस नेता बार-बार पाकिस्तान का समर्थन करने, सनातम धर्म को कुचलने और हिंदू समुदाय का अपमान करने वाले बयान देते हैं. इसके अलावा, वे उन लोगों के लिए अधिक संसाधन की वकालत करते हैं जिनकी कई पत्नियां और बच्चे हैं.”
देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराये जा रहे हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा. मतगणना चार जून को होगी.
Video :Lok Sabha Election 2024: Kannauj में Akhilesh Yadav 2019 में Dimple Yadav की हार का लेंगे बदला?