Happy Birthday Arvind Swamy untold story movies roja struggle family wife unknown facts


18 जून 1970 को अरविंद स्वामी का जन्म मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था. अरविंद के पिता वीडी स्वामी बिजनेसमैन हैं और मां वसंता भारतनाट्यम डांसर हैं.

18 जून 1970 को अरविंद स्वामी का जन्म मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था. अरविंद के पिता वीडी स्वामी बिजनेसमैन हैं और मां वसंता भारतनाट्यम डांसर हैं.

अरविंद की पढ़ाई ने शिष्या स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और आगे की पढ़ाई लोयोला कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली है. अरविंद ने US से MBA से मास्टर्स किया है.

अरविंद की पढ़ाई ने शिष्या स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और आगे की पढ़ाई लोयोला कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली है. अरविंद ने US से MBA से मास्टर्स किया है.

अरविंद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो 10वीं में डॉक्टर बनने का सपना देखा था और उन्होंने उसी हिसाब से पढ़ाई भी की लेकिन कुछ चीजों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. कॉलेज के समय में उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.

अरविंद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो 10वीं में डॉक्टर बनने का सपना देखा था और उन्होंने उसी हिसाब से पढ़ाई भी की लेकिन कुछ चीजों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. कॉलेज के समय में उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.

मणि रत्नम में अरविंद को पहली बार एक इवेंट में देखा था. उन्होंने अरविंद को अपनी फिल्म रोजा के लिए अप्रोच किया और फिल्म सुपरहिट हुई. इस फिल्म तो तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया जिसके गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं.

मणि रत्नम में अरविंद को पहली बार एक इवेंट में देखा था. उन्होंने अरविंद को अपनी फिल्म रोजा के लिए अप्रोच किया और फिल्म सुपरहिट हुई. इस फिल्म तो तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया जिसके गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं.

अरविंद स्वामी ने कई फिल्में कीं लेकिन उनकी लाइफ में बड़ा हादसा हुआ. 'रोजा' और 'बॉम्बे' जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अरविंद ने अपने पिता का बिजनेस संभालने का फैसला लिया. कुछ साल बाद जब वो फिल्मों में वापसी करने की सोचे तो एक एक्सीडेंट हो गया.

अरविंद स्वामी ने कई फिल्में कीं लेकिन उनकी लाइफ में बड़ा हादसा हुआ. ‘रोजा’ और ‘बॉम्बे’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अरविंद ने अपने पिता का बिजनेस संभालने का फैसला लिया. कुछ साल बाद जब वो फिल्मों में वापसी करने की सोचे तो एक एक्सीडेंट हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद स्वामी ने जब फिल्मों में वापसी करने का मन बनाया तो उनका एक्सीडेंट हुआ और उनकी स्पाइन में इंजरी हो गई. इसके बाद उनका पैर पैरालाइज्ड हो गया था और इससे उबरने में एक्टर को काफी समय लगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद स्वामी ने जब फिल्मों में वापसी करने का मन बनाया तो उनका एक्सीडेंट हुआ और उनकी स्पाइन में इंजरी हो गई. इसके बाद उनका पैर पैरालाइज्ड हो गया था और इससे उबरने में एक्टर को काफी समय लगा.

वापसी करने के बाद अरविंद स्वामी ने साउथ सिनेमा में कई सफल फिल्में दीं. अरविंद अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन लाइमलाइट या सोशल मीडिया पर रहना पसंद नहीं करते हैं.

वापसी करने के बाद अरविंद स्वामी ने साउथ सिनेमा में कई सफल फिल्में दीं. अरविंद अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन लाइमलाइट या सोशल मीडिया पर रहना पसंद नहीं करते हैं.

अरविंद स्वामी ने साल 1994 में गायत्री रामामूर्ति से शादी की थी जिनसे उनका साल 2010 में तलाक हुआ. साल 2012 में अरविंद स्वामी ने अपर्णा मुकर्जी से शादी की जिनके साथ वो आज भी हैं. अरविंद स्वामी के दो बच्चे अधीरा और रुद्रा स्वामी हैं.

अरविंद स्वामी ने साल 1994 में गायत्री रामामूर्ति से शादी की थी जिनसे उनका साल 2010 में तलाक हुआ. साल 2012 में अरविंद स्वामी ने अपर्णा मुकर्जी से शादी की जिनके साथ वो आज भी हैं. अरविंद स्वामी के दो बच्चे अधीरा और रुद्रा स्वामी हैं.

Published at : 30 Jun 2024 09:28 AM (IST)

साउथ सिनेमा फोटो गैलरी

साउथ सिनेमा वेब स्टोरीज



Source link

x