Happy Republic Day 2025 how republic day tableau selected by Defence Ministry
[ad_1]
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. सेना के जवान कर्तव्य पथ पर कदमताल करने के लिए एकदम तैयार हैं. देशभर को इंतजार है तो बस 26 जनवरी यानी रविवार का, जब पूरा देश भारत की सांस्कृतिक समावेशिता और विविधता की झलक देखेगा. इसके साथ ही दुनिया के सामने भारत की सैन्य शक्ति का भी प्रदर्शन करा जाएगा.
गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के अलावा जिस चीज पर लोगों की नजर होती है तो वह हैं झांकियां. अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की झांकियों के जरिए भारत अपने गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है. इस बार देश के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों की कुल 26 झांकियां तैयारी की गई हैं. परेड में 16 राज्यों के साथ-साथ 10 मंत्रालयों और विभागों की अनूठी थीम वाली झांकियां परेड में शामिल होंगी. हालांकि, गणतंत्र दिवस की परेड में किन-किन राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां शामिल होंगी, इसके चयन की प्रक्रिया काफी जटिल है. चलिए आज हम उसके बारे में आपको बताते हैं.
रक्षा मंत्रालय करता है पूरा आयोजन
गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड से लेकर सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय के पास होती है. रक्षा मंत्रालय ही यह तय करता है कि किस प्रदेश की झांकी इस बार की परेड में शामिल होगी. इस चयन भी बहुत ही सावधानी से किया जाता है. वह सभी राज्यों, मंत्रालयों व विभागों से झांकी के लिए आवेदन मांगता है. इसकी तैयारियां सितंबर या अक्टूबर से ही शुरू हो जाती है.
कमेटी करती है तय
रक्षा मंत्रालय झांकियों के सेलेक्शन के लिए एक कमेटी गठित करता है, जिसमें म्यूजिक, आर्किटेक्चर, पेंटिंग, कोरियोग्राफी, स्कल्पचर क्षेत्र के एक्सपर्ट शामिल होते हैं. ये सभी एक्सपर्ट सभी आवेदनो पर बारीकी से विचार करते हैं और उनके थीम, डिजाइन और कॉन्सेप्ट को देखते हैं. पहले चरण में झांकी को एक स्केच के तौर पर पेश किया जाता है. अनुमति मिलने के बाद दूसरे चरण में झांकी को 3डी मॉडल में भेजने के लिए कहा जाता है, इसे मंजूरी मिलने के बाद गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली झांकी तैयार की जाती है. रक्षा मंत्रालय की एक्सपर्ट कमेटी इसके लिए मानक तय करती है. जो झांकियां इस पर खरी उतरती हैं, उन्हें ही परेड में शामिल होने का मौका मिलता है.
पहली बार सेना की होगी संयुक्त झांकी
इस पर गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार सेना के तीनों अंगों यानी थल सेना, जल सेना और वायु सेना की झांकी संयुक्त रूप से प्रस्तुत की जाएगी. इस झांकी में जल, थल और वायु में तीनों सेना के एक संक्रोनाइज ऑपरेशन को प्रदर्शित किया जाएगा. तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ की थीम पर आधारित होगी.
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए शेयर करें ये मोटिवेशनल कोट्स, जगा देंगे देशभक्ति की भावना
[ad_2]
Source link