Happy Shardiya Navratri 2023 Wishes Messages Quotes Images Greetings Facebook And Whatsapp Status Shardiya Navratri Ki Badhai Sandesh


शारदीय नवरात्रि के पहले दिन भेजें ये बेस्ट बधाई संदेश (Happy Navratri 2023 Wishes)

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता.

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

जय माता दी.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

Latest and Breaking News on NDTV

सर्व मंगल मांगल्ये,

शिवे सर्वार्थ साधिके,

शरण्ये त्र्यम्बके गौरी

नारायणी नमोस्तुते.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस मां दुर्गा के चरण में,

हम हैं उस देवी के चरणों की धूल,

आओ मिलकर मां भवानी को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.

जय माता दी.

Latest and Breaking News on NDTV

मां दुर्गा के पग आपके घर में आएं,

आप खुशहाली से नहाएं,

परेशानियां आपसे आंखें चुराएं.

जय माता दी.

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.

हैप्पी नवरात्रि.

Latest and Breaking News on NDTV

नव दीप जलें, नव फूल खिलें

रोज मां का आर्शीवाद मिलें

इस नवरात्रि आपको वो सब मिलें

जो आपका दिल की हो कामना

जय माता दी.

मां का रूप का मनभावन

तन, मन और जीवन हो गया पावन,

मां के कदमों की आहट से

गूंज उठा मेरा घर आंगन

जय माता दी.

Latest and Breaking News on NDTV

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,

होगी अब मन की हर मुराद पूरी,

हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.

नवरात्रि की शुभकामनाएं. जय माता दी.

सारा जहां हो जिसकी शरण में

नमन है उस मां के चरण में

हम है उस मां के चरण की धूल

आओ सब मिलकर चढ़ाए मां की चरणों में फूल

जय माता दी.

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है पापी क्या है घमंडी

माँ के दर पर सभी शीश झुकाते

मिलता है चैन तेरे दर पे मैया

झोली भरके सभी है जाते.

नवरात्रि की हार्दिक बधाई.

पहले दिन (Navratri 1st Day) कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा (Happy Chaitra Navratri 2023 Wishes In Hindi) के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री (Shardiya Navratri 2023 1st Day Maa Shailputri Puja Vidhi) की विधि-विधान से पूजा (Maa Shailputri Puja Vidhi) की जाती है. मां शैलपुत्री (Maa Shailputri Pujan Vidhi) हिमालय राज की पुत्री हैं. पर्वतराज हिमालय के यहां जन्म लेने कारण ये देवी शैलपुत्री नाम से विख्यात हुईं. पर्वतराज हिमालय की बेटी मां शैलपुत्री (kanya pujan) ने शिव को बहुत कठिन तप के बाद पति के रूप में पाया था. इन्हें करुणा, धैर्य और स्नेह का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि, मां शैलुपत्री की पूजा (15 Oct Shardiya Navratri Ka Pehla Din) से जीवन में चल रही उथल-पुथल शांत होती है. इसके साथ ही सुयोग्य वर की तलाश पूरी होती है और वैवाहिक जीवन में सुख आता है. नवरात्रि (Navratri 2023) को लेकर विशेष मान्‍यता ये है कि, इन नौ दिनों में मां दुर्गा (happy navratri photo) की विधिवत पूजा से उनकी विशेष कृपा और वरदान मिलता है.



Source link

x