Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज पर इन मंत्रों का करें जाप, मनवांछित फल की होगी प्राप्ति



3356929 HYP 0 FEATUREIMG 20230817 112730 Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज पर इन मंत्रों का करें जाप, मनवांछित फल की होगी प्राप्ति

सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या: सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल 19 अगस्त को यह व्रत रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता के मुताबिक सुहागिन महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन में सुख शांति और समृद्धि के साथ-साथ पति की लंबी दीर्घायु के लिए इस दिन व्रत रखती हैं.

हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का पूजा आराधना करने का विधान है. इस दिन विशेष रूप से माता पार्वती को 16 श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाई जाती है और मनोवांछित फल पाने की कामना की जाती है. हरियाली तीज के दिन अगर आप माता पार्वती और भगवान शंकर के कुछ मित्रों का जाप करते हैं. तो जीवन में आए तमाम परेशानियां दूर हो जाती है.

पति की लंबी दीर्घायु की कामना

अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 19 अगस्त को हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा. हरियाली तीज के दिन सनातन धर्म को मानने वाली विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी दीर्घायु की कामना के लिए यह व्रत रखती हैं. हालांकि माता पार्वती ने भी भगवान शंकर को पाने के लिए यह व्रत रखा था इस दिन माता पार्वती और भगवान भोले के कुछ मित्रों का जाप करने से घर में सुख समृद्धि और वैवाहिक जीवन में उन्नति मिलती है .

1 घर में सुख समृद्धि के लिए

अगर आप घर में सुख समृद्धि चाहते हैं तो आप हरियाली तीज के दिन माता पार्वती की इन मंत्रों का जाप करें

ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमः

ऊँ गौरये नमः

ऊँ पार्वत्यै नमः

2 संतान प्राप्ति के लिए

हरियाली तीज के दिन इन मंत्रों का जप करे

‘ऊँ साम्ब शिवाय नमः’

‘मुनि अनुशासन गनपति हि पूजेहु शंभु भवानि।

कोउ सुनि संशय करै जनि सुर अनादि जिय जानि’

3 मनचाहा वर पाने के लिए

अगर आप हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं और आप कुंवारी हैं आप मनचाहा वर पाना चाहती हैं तो हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जाप करे

हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।

तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।

4 विवाह में आ रही है समस्या

अगर किसी कारण बस आपके विवाह में समस्या आ रही है तो आपको हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जाप करना चाहिए

अस्य स्वयंवरकलामंत्रस्य ब्रह्मा ऋषिः, अतिजगति छन्दः, देवीगिरिपुत्रीस्वयंवरादेवतात्मनोऽभीष्ट सिद्धये मंत्र जपे विनियोगः।

5 कार्य में सफलता पाने के लिए

अगर आप कोई कार्य कर रहे हैं और उसमें असफल हो रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जाप करें

ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है

Tags: Hindi news, Local18, Religion 18



Source link

x