Hariyali Teej 2023: Hariyali Teej Puja Ki Thali Sajane Ka Tareeka, Hariyali Teej Puja Samagri – Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज के लिए ऐसे सजाएं पूजा की थाली, नोट कर लें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट



Hariyali Teej 2023: Hariyali Teej Puja Ki Thali Sajane Ka Tareeka, Hariyali Teej Puja Samagri - Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज के लिए ऐसे सजाएं पूजा की थाली, नोट कर लें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट

पुरुषोत्तमी अमावस्या कब है और इस Amavasya पर कैसे करें पितृ दोष दूर, जानें यहां 

हरियाली तीज की पूजा | Hariyali Teej Puja

हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करके उनकी ही तरह हर जन्म में पति को पाने की कामना करती हैं. इसी के साथ महिलाएं मां पार्वती का सोलह श्रृंगार करती हैं और फिर भगवान शिव और मां पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं. अगर आप भी इस बार हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) कर रही हैं तो आपको इस पूजा का विधि-विधान और पूजा सामग्री की जानकारी पहले ही ले लेनी चाहिए.

Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर लगानी है खूबसूरत मेहंदी तो यहां देखिए लेटेस्ट डिजाइन, बढ़ जाएगी हाथों की रौनक 

हरियाली तीज की पूजा की सामग्री  

हरियाली तीज की पूजा से पहले आपको पूजा की सारी सामग्री एक ही जगह पर एकत्र कर लेनी चाहिए. आपके मंदिर में भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्ति या तस्वीर होनी चाहिए. एक चौकी पर बिछाने के लिए एक पीला साफ कपड़ा, केले के पत्ते और कच्चा सूत जरूर रख लें.

 ऐसे सजाएं हरियाली तीज की थाली

पूजा की थाली के लिए बेलपत्र, धतूरा, शमी के पेड़ के पत्ते, भांग, नारियल, धतूरा, एक साफ कलश, पांच सुपारी, साफ चावल, ताजी दूर्वा घास, गाय का दूध, देशी घी, श्रीफल, तिलक के लिए चंदन, दही, मिश्री, शहद और पंचामृत में मिलाया जाने वाला सभी सामान एकत्र कर लीजिए. इसके साथ ही मां पार्वती को चढ़ाने के लिए सोलह श्रृंगार का पूरा सामान पहले ही खरीदकर ले आएं. मां पार्वती के लिए लाल या हरी चूड़ियां और हरे रंग की साड़ी या वस्त्र भी पूजा के सामान में होना चाहिए. सोलह श्रृंगार में चुनरी, सिंदूर, लाल बिंदी, महावर, कुमकुम, कंघी, मेहंदी, इत्र और लाल रिबन जैसी चीजें शामिल करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day

आवास, अन्य कर्ज लेने वाले अब निश्चित ब्याज दर व्यवस्था का विकल्प चुन पाएंगे : आरबीआई



Source link

x