Harmful yoga is being created for Sagittarius people today
नाम के पहले अक्षर के आधार पर व्यक्ति का तय होता है. राशि जिससे आपके भविष्य की गणना ज्योतिष के द्वारा की जाती है. इसी क्रम में आज हम आपको धनु राशि वालों की राशिफल इस खबर में बताने जा रहे हैं. इसमें आज के दिन धनु राशि वाले प्रेम प्रसंग में न फंसे नहीं तो भारी नुकसान उन्हें हो सकता है.
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने कहा कि आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को धनु राशि वालों के लिए शुभा फलों का विवेचन आंशिक रूप में किया गया है .इस राशि के जातक को स्थान हानिकारक योग बन रहा है. परंतु धनु राशि वालों के लिए आज के दिन सम्मान प्राप्त कारक योग बन रहा है .साथ में धनागम कारक योग भी बन रहा है.खास करके सूर्य लग्नाश्त होने के कारण यत्र तत्र हानिकारक योग भी बन रहा है . साथ में शोक कारक योग भी बन रहा है. हरस कारक योग भी बन रहा है .परंतु धनागम कारक प्रबल योग बन रहा है.
प्रेम प्रसंग में हानिकारक योग बन रहा
आज के दिन उन्हें धन की प्राप्ति होगी. किसी को यदि वह पैसा दिए हुए हैं.वह पैसा आज उन्हें मिलेगा या राह चलते सड़कों पर गिरे पैसे भी मिल सकते हैं.उधार में दिए पैसे भी आज उन्हें मिल जाएंगे एसा योग बन रहा है.कहीं फंसे हुए पैसे भी आज मिलने का योग बन रहा है. प्रेम प्रसंग में हानिकारक योग बन रहा है. वहीं व्यापार और आजीविका क्षेत्र में भी हानिकारक योग बन रहा है . इसके लिए धनु राशि के जातकों को दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ और बाल्मिकीकृत सुंदरकांड का पाठ करना श्रेष्ठकर होगा . इससे होने वाली हानि में अनुकूलता प्राप्त होगी अर्थात लाभ की ओर अग्रसर होंगे .
शारीरिक कष्ट कारक
आज का जो दिन है खास करके शारीरिक कष्ट कारक है . इसमें लग्नस्थ सूर्य होने के कारण स्थान हानिकारक योग है. असमस्त चंद्र होने के कारण शारीरिक कष्ट कारक है और मंगल अष्टमत होने के कारण रक्त दोष कारण है.शुक्र द्वितीयस्त होने के कारण धनागम कारक योग है . शनि तृतीयस्थ होने के कारण लाभ कारक योग है. राहु चतुर्थ भाव में होने के कारण शत्रु वृद्धि कारक योग है . वही केतू कर्मस्त होने के कारण शोक कारक योग है . जातक को रक्त दोष , उदर पीड़ा , संतान सुख पारिवारिक सुख में बाधा , व्यापार , कृषि और राजनीतिक क्षेत्र में बाधा किसी भी प्रकार के साझेदारी काम का प्रारंभ करने से आंशिक विलंब से सफलता होगा . नवीन कार्य आरम्भ करने पर भविष्य में सफलता की प्राप्ति होगी . खासकर के तृतीयस्थ अर्थात भाताभाव कारक जो बुद्ध है.वह व्यस्त होने के कारण प्रेम से संबंधित प्रासंगिक हानिकारक योग है . अर्थात धनु राशि वाले प्रेम प्रसंग में न फंसे अगर फसेंगे तो उन्हें धन हानि का सामना करना पड़ेगा एवं पैतृक धनो का हरास कारक योग है .
Tags: Astrology, Bihar News, Darbhanga new, Horoscope Today, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 07:38 IST