Haryana Chunav 2024: फरीदाबाद में अमित शाह की रैली, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी, भारी वाहन चालक जरूर पढ़ लें ये खबर
[ad_1]
फरीदाबाद. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए फरीदाबाद में मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह रैली करने जा रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को शहर के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. क्योंकि फरीदाबाद पुलिस ने कई इलाकों में ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है और भारी वाहनों की आवाजाही रोकी है.
हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और बताया कि किन किन इलाकों में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी.
पुलिस की एडवायजरी के अनुसार, गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों से फरीदाबाद सीमा में सभी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी भारी वाहन, जो सोहना, एसपीआर रोड, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, इफको चौक और बंधवाडी टोल आदि के मार्गो से फरीदाबाद में प्रवेश करते हैं, उन सभी भारी वाहनों की 17.09.2024 समय सुबह 12:00 PM से समय रात्रि 10:00 PM तक फरीदाबाद एरिया क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा. ऐसे में यहां पर भारी वाहन चालकों को मुश्किल पेश आएगी. हालांकि, छोटे वाहनों के प्रवेश पर कोई रोक नहीं रहेगी.
हरियाणा में शाह की दो रैलियां
गौरतलब है कि फरीदाबाद जिले की 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए अमित शाह वोट मांगते नजर आएंगे. सेक्टर-12 हुडा परेड ग्राउंड पर शाम पांच बजे अमित शाह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, भिवानी में भी मंत्री अमित शाह की रैली का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा.
Tags: Amit shah bjp, Haryana Assembly Election 2019, Haryana BJP, Haryana Election, Haryana election 2024
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 10:16 IST
[ad_2]
Source link