Haryana Crime: हाथों में चूड़ियां, नाक में कोका…नहर में बहती दिखी लाश तो शख्स के उड़े होश, झट से पुलिस को मिलाया फोन
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
फतेहाबाद में भाखड़ा नहर से 63 वर्षीय जसविंदर कौर का शव मिला, जो गुरुद्वारा दर्शन के लिए निकली थीं और वापस नहीं लौटीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा.
![नहर में बहती दिखी लाश तो शख्स के उड़े होश, झट से पुलिस को मिलाया फोन नहर में बहती दिखी लाश तो शख्स के उड़े होश, झट से पुलिस को मिलाया फोन](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Tohana-2025-02-cb748731081c5da1c1b779a0d83ec97d.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
हरियाणा के टोहाना में मिली महिला की लाश.
हाइलाइट्स
- फतेहाबाद में भाखड़ा नहर से जसविंदर कौर का शव मिला।
- जसविंदर कौर गुरुद्वारा दर्शन के लिए निकली थीं।
- पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
टोहाना. हरियाणा के फतेहाबाद में भाखड़ा नहर में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीर जब भाखड़ा नहर के पास से गुजर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि गांव बलियावाला हैड की तरफ से नहर में एक महिला का शव बह रहा है. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गोताखोर नवजोत सिंह ढिल्लों को भी खबर दी.
पुलिस और नवजोत सिंह ढिल्लों की टीम मौके पर पहुंची. टीम के सदस्य विक्रम और चरण ने ठंडे पानी में गोते लगाकर कड़ी मेहनत के बाद महिला के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि महिला ने लाल सलवार, सफेद अंडरगारमेंट, दोनों हाथों में चूड़ियां और कड़ा, कानों में टॉपर्स और नाक में कोका पहना हुआ था. ऐसा लग रहा है कि शव एक दिन पुराना है. शव पंजाब की तरफ से बहते हुए टोहाना पहुंचा है. पुलिस की मौजूदगी में शव को नहर से बाहर निकाला गया.
पुलिस चौकी टोहाना के जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को नहर में शव की सूचना मिली थी. ढिल्लों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया है. शव को अस्पताल में रखा गया है और मृतक महिला की उम्र करीब 50 साल हो सकती है. आसपास के पुलिस स्टेशनों में भी महिला के शव की जानकारी साझा की गई है. महिला की पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखा जाएगा. अगर समय पर पहचान नहीं होती तो पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
किसकी थी महिला की लाश, हो गई पहचान
अब महिला की पहचान हो चुकी है. मृतक 63 वर्षीय जसविंदर कौर, पातड़ां की रहने वाली थीं. वह सुबह घर से गुरुद्वारा दर्शन के लिए निकली थीं और वापस नहीं लौटीं. उनके परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि उनका शव टोहाना सरकारी अस्पताल में है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को पातड़ां ले गए, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके. परिजनों ने बताया कि जसविंदर कौर पिछले चार-पांच महीनों से मानसिक रूप से परेशान थीं. उनके दो बेटे, एक बेटी और पोते-पोतियां हैं.
Tohana,Fatehabad,Haryana
February 07, 2025, 06:56 IST