Haryana Nuh Violence: 2865 रुपये की शॉपिंग, ऑनलाइन पैमेंट…गिरफ्तारी के दौरान मार्केट में क्या कर रहा था मोनू मानेसर



Monu Manesar arrested Haryana Nuh Violence: 2865 रुपये की शॉपिंग, ऑनलाइन पैमेंट...गिरफ्तारी के दौरान मार्केट में क्या कर रहा था मोनू मानेसर

गुरुग्राम. हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा में आरोपी मोनू मानेसर (Monu Manesar) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मोनू पर हिंसा भड़काने का आरोप है. गुरुग्राम की सेक्टर-1 की मार्केट से मंगलवार दोपहर को मोनू की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान मोनू बाजार में सामान खरीदने आया था. मोनू को मार्केट पहुंचने के पांच मिनट के भीतर ही अरेस्ट कर लिया गया था.

जानकारी के अनुसार, मोनू मानेसर मार्केट में घर के लिए सामान लेने आया था. उसने ग्रॉसरी की शॉप से घर के लिए सामान लिया. इस दौरान सीसीटीवी में मोनू मानेसर सामान खरीदता हुआ नजर आया. उसने चेहरा छुपाने के लिए कपड़े से चेहरा कवर किया हुआ था. मंगलवार को 11 बजकर 15 मिनट पर मोनू को पुलिस ने दबोचा था. इस पहले, 11 बजकर 11 मिनट पर मॉनसून ने ऑनलाइन पैमेंट के जरिये बिल चुकाया. कुल 2865 रुपए की खरीददारी मोनू ने की और फिर ऑनलाइन पैमेंट की. वह अपनी स्विफ्ट गाड़ी से मार्केट आया था. मोनू ने दुकान से पानी की बोतल, नमकीन, अमूल बटर और कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य सामान खरीदा

सादी वर्दी में आए थे पुलिस वाले

इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि सादी वर्दी में कुछ लोग मोनू को लेकर जा रहे हैं और फिर दुकान के सामने पार्किंग में क्रेटा गाड़ी में उसे ले जाते हैं. मोनू पर नूंह हिंसा को लेकर धारा-153, 153A, 295A, 298, 504, 109 आईपीसी और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. मोनू मानेसर की फेसबुक पोस्ट पर सिपाही मनोज कुमार ने शिकायत दी है. उधर, बताया जा रहा है कि नासिर और जुनैद हत्या कांड में राजस्थान पुलिस ने मोनू का प्रॉडक्शन वारंट हासिल किया है.

क्या पोस्ट डाली थी

नूंह पुलिस के साइबर सेल की मानें तो 26 अगस्त को फेसबुक पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली गई, जिसमे लिखा था “परिणाम की चिंता हम नहीं करते…वार एक ही होगा, पर आखिरी होगा”-मोनू मानेसर. यह पोस्ट मोनू मानेसर की तरफ से डाली गई थी. इसी पर अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया है.

Tags: Haryana News Today, Haryana police, Nuh News, Nuh Police, Nuh Violence



Source link

x