Hashish Ganja or alcohol know which is more dangerous for health facts knowledge
शराब या फिर चरस–गांजा सेहत के लिए ये तीनों ही हानिकारक होते हैं. इन सभी का सेवन करने के अलग–अलग तरीके और परिणाम होते हैं. वहीं तीनों ही स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माने जाते हैं, लेकिन कभी कोई आपसे ये सवाल पूछे कि इन तीनों में से आपके लिए सबसे ज्यादा खतरनाक क्या होता है तो आप क्या कहेंगे? इस सवाल का जवाब देने में बड़े से बड़ा जानकार भी फेल हो जाता है. ये तो सभी कहते हैं कि इन तीनों का सेवन शरीर में कई बीमारियों का कारण होता है लेकिन इन तीनों में से सबसे ज्यादा खराब क्या है ये नहीं बता पाते. तो चलिए आज इसी सवाल का जवाब जानते हैं कि चरस–गांजा या फिर शराब में से सबसे ज्यादा खतरनाक क्या होता है.
चरस का इंसानी शरीर पर क्या असर होता है?
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि किन नशीले पदार्थों का स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है? तो बता दें कि चरस, गांजा के पौधे की रस (resin) से बनाया जाता है. ये एक शक्तिशाली रूप होता है जिसमें उच्च मात्रा में THC (Tetrahydrocannabinol) होता है, जो इसकी नशे की क्षमता को बढ़ाता है. स्वास्थ्य पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ता है. मानसिक रूप से देखें तो चरस का अत्यधिक उपयोग मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं जैसे चिंता, डिप्रेशन, और मानसिक भ्रम का कारण बन सकता है. बहुत समय तक इसका उपयोग करने से मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. वहीं चरस के नियमित उपयोग से श्वसन प्रणाली पर प्रभाव पड़ता है, जिसमें खांसी, सांस की समस्याएं, और फेफड़ों की अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं.
गांजे का इंसान के शरीर पर क्या असर होता है?
गांजा, या मारिजुआना, चरस की तुलना में कम शक्तिशाली होता है. ये सूखे पत्तों और फूलों का उपयोग करके बनाया जाता है और इसमें THC की मात्रा चरस की तुलना में कम होती है. वहीं गांजे का उपयोग भी मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालता है. ये ध्यान केंद्रित करने की क्षमता, याददाश्त, और निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है. लंबे समय तक इसके उपयोग से शिजोफ्रेनिया जैसी मानसिक बीमारी हो सकती है. इसके अलावा इससे मानसिक समस्याएं, हृदय गति बढ़ सकती है.
शराब से होने वाले असर
शराब एक ऐसी चीज है जो आमतौर पर किसी प्रोग्राम में भी आपको मिल जाती है. ऐसे में कभी–कभी इसे पीने से अच्छा लगता है, लेकिन इसका ज्यादा उपयोग गंभीर बीमारियों का कारण हो सकती हैं. इससे मानसिक स्वास्थ्य तो खराब होता ही है साथ ही लीवर, हृदय, मस्तिष्क की समस्याएं भी हो सकती हैं.
चरस–गांजा या शराब में से सबसे ज्यादा खतरनाक क्या है?
सेहत के नजरिये से ये तीनों ही स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव डालते हैं. हालांकि, शराब ज्यादा और नियमित पीने से शारीरिक स्वास्थ्य पर गंभीर और व्यापक प्रभाव पड़ता है, जिसमें लीवर, हृदय, और मस्तिष्क की समस्याएं शामिल हैं. दूसरी ओर, चरस और गांजा का सेवन मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है और श्वसन प्रणाली पर प्रभाव डाल सकता है, लेकिन शराब की तुलना में इनका शारीरिक प्रभाव आमतौर पर कम होता है.
यह भी पढ़ें: भारत को सौंपा जा सकता है जाकिर नाइक, जानें किन देशों के साथ है प्रत्यर्पण एग्रीमेंट