Hatharas Cas: CM योगी की बड़ी कार्रवाई, एसपी, डीएसपी समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Hatharas Cas
प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
लखनऊ: हाथरस (Hathras) गैंगरेप केस को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी (Yogi Adityanath) सरकार ने अब सख्त रुख अपना लिया है. उन्होंने खुद दोषियों को जल्द से जल्द भविष्य के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने वाला दंड देने की बात कही है. वहीं प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
इन पांच निलंबित पुलिसकर्मियों की लिस्ट में हाथरस एसपी विक्रांत वीर, सीओ राम शाबद, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, एसआई जगवीर सिंह और हेड कांस्टेबल महेश पाल का नाम शामिल है. एसआईटी की पहली रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब विनीत जायसवाल को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है.
इसके साथ सीएम योगी ने वादी प्रतिवादी प्रशासन सभी लोगों का नारको पॉलीग्राफ टेस्ट जल्द से जल्द कराने के भी निर्देश जारी किए हैं. यानी अब दोनों पक्षों समेत अधिकारियों का भी नार्को टेस्ट कराया जाएगा. हालांकि इस मामले में डीएम प्रवीण कुमार पर भी कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अभी तक उन पर कार्रवाई की कोई घोषणा नहीं हुई है.
आपको बता दें कि डीएम प्रवीण कुमार पर गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो परिवार को धमकाने और दबाव डालने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें जिले के डीएम पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं. और पीड़ित परिवार से अपना बयान बदलने को कहते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जिस प्रकार हाथरस प्रशासन ने इस पूरे मामले को हैंडल किया है उससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं और इसलिए देर शाम अधिकारियों की रिपोर्ट सीएम आफिस मंगाई गई थी. जिसके बाद योगी सरकार ने ये फैसला सुनाया है. आपको बता दें कि हाथरस प्रशासन की कार्रवाई को देख देशभर में लोगों का गुस्सा बढ़ गया है जिस कारण राज्य सरकार की छवि भी खराब हो रही है. इसलिए अधिकारियों पर ये एक्शन लिय गया है.
प्रियंका गांधी ने मांगा UP सीएम का इस्तीफा
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएं. मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें. देश देख रहा है योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो.