Hathras गैंगरेप केस : जिस संगठन को यूपी सरकार करना चाहती थी बैन, उससे जुड़े चार लोग हिरासत में
नई दिल्ली : Hathras:
हाथरस में युवती के साथ हुई हैवानियत (Hathras Gangrape) और राजनीतिक चहलकदमी के चलते हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. जिले में दाखिल होने वाले हर वाहन पर सख्त निगाह रखी जा रही है, इसी कड़ी में पुलिस (UP Police) ने दिल्ली से हाथरस आ रहे चार युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे हैं, जिसको देखते हुए टोल प्लाजा मांट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान चार युवकों को हिरासत में लिया गया. पुलिस के मुताबिक गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर इन्हें रोका गया चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
हिरासत में लिए गए अतीक-उर-रहमान, सिद्दीकी, मसूद अहमद और आलम के पास पुलिस को मोबाइल, लैपटॉप और संदिग्ध साहित्य मिला. पूछताछ में इनका संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके सहयोगी संगठन कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI) से होने की जानकारी मिली है. चारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. ॉ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PFI वही संगठन है, जिसे उत्तर प्रदेश की सरकार बैन करना चाहती है. योगी सरकार ने नागरिकता संसोधन एक्ट को लेकर प्रदर्शन के लिए पीएफआई पर आरोप लगाया था. इसके बाद यूपी सरकार इस संगठन पर बैन लगाना चाहती थी.