Hathras कांड के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ही आपस में भिड़ गए भीम आर्मी और कांग्रेस वर्कर्स, देखें झड़प का वीडियो

Hathras:

हाथरस कांड पर पूरे देश में उबाल देखने को मिल रहा है। इस बीच हाथरस कांड के खिलाफ छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। बता दें कि हाथरस कथित गैंगरेप और मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कथित गैंगरेप की शिकार हुईपीड़िता की  29 सितंबर को दिल्ली में मौत हो गई थी। 

पुलिस ने कहा कि यह झड़प तब हुई, जब भीम आर्मी के सदस्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। समाचार एजेंसी ने इस झड़प का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कांग्रेस और भीम आर्मी के सदस्यों को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है।

कोतवाली पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर लखेश केवट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हाथरस मामले का विरोध कर रहे थे। इस बीच भीम आर्मी के सदस्य वहां गए और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे, जिससे झड़प हुई। बाद में पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। 

जांजगीर के उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मेनेका प्रधान ने कहा कि हमें भीम आर्मी के सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने की महिला कांग्रेस से शिकायत मिली है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने यहां हंगामा खड़ा किया।

x