Hazaribagh News: शहर में कोलकाता का टेराकोटा आर्ट, लोगों को खूब पसंद आ रहा ये आइटम, जानें रेट
हजारीबाग: हजारीबाग के सारले स्थित झार क्राफ्ट में गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया है, जहां चार राज्यों से हस्तशिल्प कलाकार अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने और बिक्री करने पहुंचे हैं. बाजार में कोलकाता के टेराकोटा आर्टिस्ट अपने टेराकोटा आर्ट को लेकर पहुंचे हैं. रंग बिरंगी टेराकोटा आर्ट की मूर्तियां मेले में आकर्षण का केंद्र हैं.
मेले में कोलकाता टेराकोटा आर्ट को लेकर पहुंचे विष्णु मंडल बताते हैं कि पिछले 12 सालों से टेराकोटा आर्ट बनाने का काम कर रहे हैं इसके लिए उन्होंने कई जगह ट्रेनिंग भी ली है. वह खास प्रकार के टेराकोटा आर्ट को तैयार करते हैं जो रंगों से परिपूर्ण होती है. यह टेराकोटा का नया प्रारूप है. जिस कारण इसे लोग खूब पसंद कर रहे है.
बस इतनी कीमत
आगे बताया कि इस मेले वह कई प्रकार के उत्पाद लेकर आए हैं, जिसमें कई मूर्तियां खास थीम पर हैं. इसमें महिला सशक्तिकरण, डॉक्टर, महिषासुर वध यदि कई थीम पर टेराकोटा आर्ट को लाया है. इसमें कई प्रकार के कैलेंडर भी हैं. इसे दीवार में सजाने, पेपर वेट, या टेबल पर सजाने के लिए उपयोग में लिया जा सकता है. इनकी कीमत 20 रुपये से शुरू हो जाती है. वहीं स्टॉल में 600 रुपये तक की आर्ट है.
यहां से अलग है आर्ट
आगे बताया कि झारखंड के टेराकोटा आर्ट और बंगाल के टेराकोटा आर्ट में बहुत फर्क है. यहां बंगाल का आर्ट बिना कलर का होता है, जबकि नक्काशी भी उभर कर आती है. छोटे छोटे आर्ट में इसे तैयार किया जाता है. वहीं झारखंड में बनने वाले टेराकोटा आर्ट के साइज काफी बड़े होते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 22:38 IST