Heart Touching Video Of A Cute Leopard Going Viral Amazing Bonding With Humans
जंगल में अगर कोई जानवर भटक जाएं या फिर अपनी दुनिया से बाहर चला जाएं, तो वो खुद को कई खतरों से घिरा पाता है और कई बार तो उनकी जिंदगी बचाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ नेकदिल लोग और संस्थाएं ऐसी भी हैं, जो इन जानवरों को बचाने और उन्हें दोबारा अपनी दुनिया में लौटाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. ऐसी ही एक संस्था wildlifetrustofindia ने दो अनाथ क्लाउडेड लेपर्ड शावकों को बचाया है और अब उन्हें दोबारा जंगली बनाने की कोशिश की जा रही है. वन्यजीव फिल्म निर्माता सन्देश कदुर ने इन लेपर्ड शावकों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
सन्देश कदुर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत के सुदूर पूर्वोत्तर में काम करते समय, मुझे इन दो अनाथ क्लाउडेड लेपर्ड शावकों की कहानी मिली, जिन्हें @wildlifetrustofindia के मेरे पशुचिकित्सक मित्रों द्वारा बचाया गया था और फिर से जंगली बनाने की प्रक्रिया में थे.’ कदुर ने इन शावकों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई. उन्होंने इन शावकों और इन्हें बचाने वाले लोगों के बीच के घनिष्ट संबंध को देखा, उन्हें बढ़ते हुए देखा और फिर अपने घर वापस लौटते हुए भी देखा.
उन्होंने लिखा कि, ‘यह एक आसान प्रयास नहीं है और केवल कुछ ऐसा है, जिसे शावकों के साथ समय बिताकर, उनका पालन-पोषण करके और उन्हें फिर से जंगली बनाकर पूरा किया जा सकता है.’ इस वीडियो पर महज 5 दिनों में 19 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग जमकर इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये इनाम देने लायक काम है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘यहां देखा जा सकता है, बिल्ली चाहे छोटी हो या बड़ी बिल्ली है.’
ये भी देखें- एयरपोर्ट पर पैपराज़ी से अनन्या पांडे का LOL चप्पल वाला सवाल
Featured Video Of The Day
मौद्रिक नीति : ब्याज दरों में किसी तरह का आरबीआई ने नहीं किया बदलाव