Heartwarming Story Of A Dad Writes Down Quotes From The Internet For His Wife Pure Love Says Twitter
अगर शब्दों में ताकत और भाव में अहसास हो तो शब्द अपने आप वहां पहुंच ही जाते हैं, जहां इनको पहुंचना है. इसके लिए आपको ज्यादा टेक्निकल होने की जरूरत नहीं है. बदलते समय में बहुत कुछ बदला है, लेकिन हाल ही में फीलिंग को शेयर करने का एक क्यूट सा तरीका इन दिनों लोगों का दिल जीत रहा है. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर प्यार और सादगी की एक दिल छू लेने वाली कहानी इन दिनों ट्विटर पर छाई हुई है, जिसमें एक पिता ने आधुनिक तकनीक पर भरोसा करने के बजाय, पुराने तरीके से अपनी पत्नी को हाथ से एक कोट्स लिखकर आश्चर्यचकित कर दिया.
यह भी पढ़ें
यहां देखें पोस्ट
😭😭 my dad doesnt know how to download quotes he sees on facebook so he’s been writing them down on a piece of paper to send them to my mom pic.twitter.com/g9r0frh1fM
— dikki (@notawatermark) August 15, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस कोट्स के स्नैपशॉट को @notawatermark नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसी साल 15 अगस्त को शेयर किए गए इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘मेरे पिताजी फेसबुक पर देखे गए उद्धरणों (Quotes) को डाउनलोड करना नहीं जानते, इसलिए वह उसे मेरी मां को भेजने के लिए एक कागज के टुकड़े पर लिख रहे हैं.’ यही वजह है कि यह पोस्ट इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
पोस्ट में दिख रहे कागज के एक टुकड़े पर हाथ से लिखा गए कोट्स में लिखा है, ‘इंसान का सबसे बेहतरीन साथी उसकी सेहत है. अगर उसका साथ छूट जाए, तो वह हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाता है.’ इस पोस्ट को अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 3 सौ लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी देखें- आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे ने ड्रीम गर्ल 2 अपडेट किया शेयर