Heatwave: गर्मी से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधना कितना सही? कहीं ये ज्यादा गर्मी तो नहीं बढ़ाता है?
<p>देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है. कुछ राज्यों में तापमान 47-48 डिग्री पहुंच रहा है. इंसानों से लेकर जानवर तक इस गर्मी में खुद को सुरक्षित रखने के लिए हर उपाय कर रहे हैं. धूप में बाहर निकलने के दौरान अधिकांश लोग मुंह पर कपड़ा बांधते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंह पर कपड़ा बांधना सही है या गलत. आज हम आपको बताएंगे कि मुंह पर कपड़ा बांधने से क्या-क्या दिक्कत हो सकती है. </p>
<p><strong>मुंह पर कपड़ा</strong></p>
<p>गर्मी के दिनों में लड़कियों से लेकर लड़कों तक अपने मुंह पर कपड़ा,गमछा दुपट्टा बांधती हैं. लेकिन सवाल ये है कि मुंह पर कपड़ा बांधने से क्या दिक्कत हो सकती है. एक्सपर्ट के मुताबिक गर्मी के दिनों में ज्यादातर मरीज त्वचा की एलर्जी और खासकर मुंह व हाथों पर एलर्जी की शिकायत लेकर डॉक्टर्स के पास जाते हैं. कॉटन के अलावा कुछ कपड़े तो और गर्मी बढ़ाते हैं. युवतियां खुद को सूर्य की रोशनी से बचाने के लिए मुंह पर दुपट्टा बांधती हैं. हालांकि कई बार जिस कपड़े का वो इस्तेमाल वो रोजाना करती हैं, अक्सर उसे बैग, गाड़ी में रख देती है. बता दें कि इन दुपट्टों का साफ-सुधरा होना बेहद जरूरी है. वरना ये आपको एलर्जी, बालों में फंगस या फिर त्वचा संबंधी कोई और परेशानी दे सकते हैं. वहीं की बार युवतियां पुराने सूट्स के दुपट्टों को चेहरा बांधने के लिए प्रयोग करती हैं, ये ज्यादातर रंगीन होते हैं. बता दें कि इसका रंग त्वचा के लिए नुकसानदायक है, ये रंग कई रोगों को पैदा करने में सक्षम है. वहीं पसीने की वजह से इन कपड़ों में फंगस भी पैदा हो जाती है, जो नजर तो आता नहीं, लेकिन बालों के झडऩे जैसी समस्या होने पर मालूम पड़ता है.</p>
<p><strong>कौन सा कपड़ा ठीक? </strong></p>
<p>गर्मी के दिनों में बाहर निकलने के दौरान मुंह और सर को ढकना जरूरी होता है. लेकिन हर कपड़े का इस्तेमाल करना ठीक नहीं होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक सूर्य की रोशनी से बचने के लिए हमेशा सफेद रंग का कॉटन कपड़ा ही इस्तेमाल करना चाहिए. कॉटन कपड़ा इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधित कोई दिक्कत नहीं होती है और ये पसीना सोख पाता है. एक्सपर्ट के मुताबिक सबसे खतरनाक रंगीन दुपट्टा होता है, इसलिए दुपट्टा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. </p>
<p><strong>साफ कपड़ा</strong></p>
<p>गर्मी के दिनों में आप मुंह पोछने या मुंह बांधने के लिए जिस भी गमछा और कपड़ा का इस्तेमाल करते हैं, घर वापस आने के साथ ही उसको धो देना चाहिए. इससे एलर्जी और इंफेक्शन होने की संभावना खत्म हो जाती है. किसी भी कपड़े को लगातार इस्तेमाल करने से एलर्जी हो सकता है. </p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/you-must-have-heard-about-cold-store-a-lot-know-why-fruits-and-vegetables-do-not-spoil-in-it-2692721">कोल्ड स्टोर के बारे में सुना तो बहुत होगा, जानिए इसमें फल-सब्जियां क्यों नहीं होते हैं खराब</a></p>
Source link