Heavy rain and land slide in district pithoragarh district administration stop adi kailash yatra – News18 हिंदी



3132359 HYP 0 FEATUREIMG 20230628 092910 Heavy rain and land slide in district pithoragarh district administration stop adi kailash yatra – News18 हिंदी

हिमांशु जोशी/पिथौरागढ़ : उत्तराखंड मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ सहित अनेक पहाड़ी जनपदों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. साथ ही पर्यटकों और ट्रेकर्स के भी धारचूला और मुनस्यारी के ऊंचाई वाली क्षेत्रों में पर्यटक अब नहीं जा सकेंगे.

आपको बता दें कि मानसून की पहली बरसात के बाद ही पिथौरागढ़ जिले के अनेक हिस्सों में भूस्खलन से तबाही हुई है. जिसे देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और उसने फिलहाल सभी तरह की यात्राओं पर रोक लगा दी है.

मौसम के हिसाब से निर्णय लेगा प्रशासन

जिलाधिकारी रीना जोशी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आदि कैलाश और ॐ पर्वत सहित बॉर्डर इलाकों में घूमने जाने वाले लोगों के लिए इनर लाइन परमिट बनाने की प्रक्रिया रोक दी गई है और फिलहाल ट्रैकर्स के जाने पर भी रोक लगाई गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस बारे में जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है. मौसम के अनुकूल होने पर ही आगे का निर्णय लिए जाने की बात भी जिलाधिकारी ने की है.

सड़क पर मलवा आने से आवागमन ठप

बरसात का मौसम अपने साथ पिथौरागढ़ जिले में तबाही ही लेके आता है बारिश के कारण यहां तमाम लैंडस्लाइड होती है. वहीं आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील इलाके धारचूला में तो शुरुआती बरसात में ही अपना कहर दिखाया है. यहां आदि कैलाश और लिपुलेख को जोड़ने वाली सड़क पर मलवा आने से आवाजाही ठप पड़ी है. जिससे यहां आदि कैलाश दर्शन को आये यात्री और स्थानीय लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं.

कंट्रोल रूम को किया गया अलर्ट

जिला प्रशासन सभी को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास कर रहा है. जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की हर तहसील में कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया है यहां कोई भी घटना होने पर रेस्पॉन्स टाइम को बढ़ाया जा सके जिससे प्रभावितों को तत्काल मदद मिल पाएगी.

Tags: Local18, Pithoragarh news, Uttarakhand news



Source link

x