Heavy rain continues in Bihar, today there will be heavy rain with thunderstorm in these districts. IMD issued warning. – News18 हिंदी
पटना. बिहार में इन दिनों आंधी के साथ तेज बारिश का दौर जारी है. इस वजह से दिन का तापमान सामान्य से 5-6°C तक कम है. लोगों को भी यह मौसम भा रहा है. लेकिन राहत के साथ इस मौसम में बिजली गिरने का खतरा भी मंडरा रहा है. बीते दिनों ही आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस खतरे को देखते हुए आईएमडी ने आज पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्वी बिहार के जिलों में आज तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. साथ ही बिजली भी गिर सकती है. सावधानी बरतें.
आज इन जिलों में होगी तेज बारिश
आज यानी 10 मई को बिहार के राजधानी पटना सहित 27 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, गया, नवादा, जमुई, बांका, जहानाबाद, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर और मुज़फ्फरपुर में तेज बारिश होने वाली है. कई जिलों में अभी हो भी रही है. वहीं बाकी के 11 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसके साथ ही आज पूरे बिहार में मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहने की प्रबल संभावना है. इसको देखते हुए आईएमडी ने पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया है.
यहां दर्ज हुई भारी बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान मुजफ्फरपुर, लालबीघा घाट में भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं कई जिलों में मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 35.4°C डेहरी में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान 24.8°C मुजफ्फरपुर में दर्ज किया गया.
सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री तक कम है वहीं जिन जिलों में बारिश हुई है वहां इससे भी कम तापमान है. आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.
Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 06:26 IST