Hero MotoCorp Sales Up 7 Percent In May At 5,19,474 Units


Hero MotoCorp की बिक्री मई में सात प्रतिशत बढ़कर 5,19,474 यूनिट हुई

Hero MotoCorp चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड संख्या में नए मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है.

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आज यानीशुक्रवार को कहा कि मई 2023 में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 5,19,474 यूनिट रही. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की थोक बिक्री 4,86,704 यूनिट थी.

यह भी पढ़ें

आपको बता दें कि बीते महीने हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बिक्री 5,08,309 यूनिट थी, जो एक साल पहले की समान अवधि यानी मई 2022 में 4,66,466 यूनिट थी.

हालांकि, इस अवधि में कंपनी का निर्यात घटकर 11,165 यूनिट रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 20,238 यूनिट था.

हाल ही में कंपनी के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड संख्या में नए मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है. कंपनी विशेष रूप से प्रीमियम सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी मजबूत करना चाहती है. 

आपको बता दें कि कंपनी इस वित्त वर्ष के दौरान हीरो मोटोकॉर्प-हार्ले डेविडसन डील (Hero Motocorp and Harley Davidson Deal) के तहत पहला प्रोडक्ट बाजार में उतारने जा रही है.



Source link

x