High Time That We Free India From Dynastic Politics, Says PM Narendra Modi In Aligarh – देश को परिवारवाद की राजनीति से मुक्त कराने का समय : अलीगढ़ में बोले PM नरेंद्र मोदी


देश को परिवारवाद की राजनीति से मुक्त कराने का समय : अलीगढ़ में बोले PM नरेंद्र मोदी

चुनावी रैली में पीएम ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर ताला लगाना है. 

देश में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections 2024) शुरू हो चुके हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए पुरजोर ताकत लगा रही है. इसी सिलसिले में आज पीएम मोदी यूपी के अलीगढ़ (PM Modi Aligarh Rally) में चुनावी रैली को संबोधित कर कर रहे हैं. इस रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि देश को परिवारवाद की राजनीति से मुक्त कराने का समय है. देश से बड़ा कुछ नहीं है, इसलिए सारे काम छोड़कर वोट करिए.

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि मोदी राज बमों का खौफ बंद हो गया. पहले जम्मू में अलगावादी शान से जीते थे. अब सीरियल बम धमाकों पर फुल स्टॉप लगा, पहले लावारिस चीजों से दूर रहने के एड आते थे. अब इन सब पर फुल स्टॉप लग चुका है. ये चुनाव भ्रष्टाचार से मुक्त होने का चुनाव है. इसलिए धूप निकलने से पहले वोट हो जाए क्योंकि आपके एक एक वोट का महत्व है. अब देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराना है. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली में कहा कि अलीगढ़ के लोगों ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार में तुष्टिकरण की फैक्ट्री पर ऐसा ताला लगाया कि दोनों शहजादों (राहुल और अखिलेश) को आज तक चाबी नहीं मिली. विकसित भारत की चाबी जनता के पास है. कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर ताला लगाना है. परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना है. मुझे गर्व है कि योगी आदित्यनाथ जैसे साथ मेरे साथ हैं.

ये भी पढ़ें : राजनाथ सिंह ने सियाचिन का दौरा किया, सैन्य तैयारियों की समीक्षा की

ये भी पढ़ें : पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के हत्यारों की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस



Source link

x