Highly Paying Job 1 Crore Salary Is Available In The Job Of Signal Tower Lantern Changer
1 Crore Salary Job: कोरोना महामारी के बाद से लोगों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. इस मुश्किल भरे दौर में बहुत सारे लोगों की नौकरी चली गई. लोगों को अपना घर चलाने के लिए दूसरे काम देखने पड़े. अपनी काबिलियत से कम सैलरी पर भी लोग काम करने को तैयार थे. खुशहाल देशों के अलावा आज भी दुनियाभर में बेरोजगारी हैं. हालांकि, कुछ नए स्टार्टअप्स में मौके का फायदा उठाकर लोगों ने काफी नोट भी बटोरे हैं.
इसी बीच कंपनियों की ओर से कुछ अजीबोगरीब वेकेंसियां भी निकाली गईं. जिनमें अच्छी सैलरी ऑफर की गई. ऐसी ही एक नौकरी आजकल काफी सुर्खियों में है, जिसमें काम करने वाले की सैलरी 1 करोड़ है. इतना ही नहीं, इस नौकरी में साल में सिर्फ दो बार काम करना है.
साल में दो बार काम करके करोड़ों कमा कर आप बाकी का समय मजे में बीता सकते हैं. लेकिन हैरानी की बात यह कि फिर भी इस जॉब के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर ये कौन-सी नौकरी है और इसमें करना क्या होगा.
नहीं मिल रहे लोग
एक करोड़ सैलरी वाली इस नौकरी में लोगों को भर्ती करने के लिए एचआर डिपार्टमेंट (HR Department) वाले ज्वाइनिंग लेटर लिए घूम रहे हैं, लेकिन कोई भी इसे ज्वाइन करने को तैयार नहीं है. दरअसल, यह एक बल्ब बदलने की नौकरी है, जिसके लिए सालाना एक करोड़ का पैकेज, कई तरह के भत्ते और बढ़िया अप्रैजल भी ऑफर किए जा रहे हैं. इसके बाद भी लोग इस काम को करने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं.
बल्ब बदलने की नौकरी
‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह टावर लैंटर्न चेंजर की नौकरी है. इसमें करीब 600 मीटर से भी ज्यादा ऊंचे सिग्नल टावर पर चढ़कर इसका बल्ब को बदलने का काम करना है. यह काम सुनने में जितना आसान लग रहा है उतना है नहीं! क्योंकि ये टावर आम टावरों से थोड़े अलग होते हैं. इनमें ऊंचाई के साथ टावर का ऊपरी हिस्सा पतला होता जाता है. सुरक्षा के नाम पर सिर्फ एक रस्सी ही होती है. यह काम हर 6 महीने में बस एक बार करना होता है.
यह भी पढ़ें – बिपरजॉय की 150 KM की रफ्तार… जानें कितनी तेज हवा चलने पर उड़ने लगता है इंसान?