Himachal Monsoon Rains: हिमाचल में मॉनसून की विदाई से पहले मानों अंबर फट गया…24 घंटे में सामान्य से 691 फीसदी अधिक बारिश


शिमला. हिमाचल प्रदेश में विदाई से पहले मॉनसून जमकर बरस रहा है. यहां पर बीते 36 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. सिरमौर में तो मानों अंबर ही फट गया हो. यहां पर फ्लैश फ्लड भी देखने को मिला और एक शख्स की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात से गुरुवार शाम सामान्य से 691 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई. इस दौरान 2.1 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन यहां पर 16.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉरड की गई. सूबे के कई जिलों में सावन की तरह झड़ी देखने को मिली.

बिलासपुर में सामान्य से 670 फीसदी अधिक, मंडी 1170 फीसदी, हमीरपुर 1100 फीसदी, सिरमौर 5733 फीसदी, सोलन 63 और ऊना में 3789 फीसदी और शिमला 480 फीसदी अधिक बारिश हुई. हालांकि, चंबा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल घाटी में ज्यादा बारिश नहीं हुई. अहम बात है कि सूबे के कई इलाकों में गुरुवार को भी बारिश हो रही है.

हिमाचल में बादल फटने के बाद तबाही का VIDEO…नदी में कार, पुल पर मलबा-पेड़ और पत्थर

कितनी बारिश हुई

शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को सिरमौर के धौलाकुआं में 275.0 एमएम बरसात हुई. इसके अलावा, पांवटा साहिब में 165.6 एमएम, कांगड़ा के गुलेर में 134.0, नगरोटा सुरियां 125.0, नाहन 94.4, जोगिंदरनगर 90.0, घमरूर 82.2, बैजनाथ 75.0, कांगड़ा 38.3,  पालमपुर 39.0, मंडी 42.2, जुब्बड़हट्टी 43.2 व देहरा गोपीपुर में 38.0 मिलीमीटर पानी बरसा. उधर, मौसम विभाग ने अब कांगड़ा, चंबा, सोलन, कुल्लू, शिमला और मंडी जिला में 24 घंटे के दौरान फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है.

Himachal Heavy Rains: सिरमौर में बादल फटा, 1 शख्स की मौत पावंटा में स्कूल-कॉलेज बंद किए, हिमाचल में मॉनसून की विदाई से पहले मौसम ने बरपाया कहर

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सिरमौर, शिमला ऊना, कांगड़ा में एक दो स्थानों पर भारी बारिश रिकार्ड की गई है. सिरमौर के पांवटा साहिब में सर्वाधिक बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि शिमला सोलन और सिरमौर जिला में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि अभी 2 दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना बरकरार है. गुजरात राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों से मॉनसून विदा हो गया है, लेकिन हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मानसून की बरसात हो रही है. उसके बाद ही हिमाचल से मॉनसून विदा लेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन अब बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है.

Tags: Himachal Pradesh Landslide, Himachal Pradesh News Today, IMD forecast, Manali news, Monsoon news, Shimla News, Shimla News Today, Weather Update



Source link

x