Himachal Politics: ‘इन हाथों ने हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले…’ सियासत में फिर एक्टिव हुए कद्दावर नेता महेंद्र सिंह ठाकुर
शिमला. हिमाचल प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahender Singh Thakur) लंबे समय बाद फिर से राजनीति में सक्रिय नजर आ रहा हैं. पूर्व भाजपा सरकार (Former BJP Govt) में मंत्री रहे और 2022 विधानसभा चुनाव ना लड़ने वाले महेंद्र सिंह दोबारा एक्टिव हुए हैं. हाल ही में उन्हें पार्टी की तरफ से लाहौल स्पीति उपचुनाव (Himachal By Elections) का जिम्मा सौंपा गया है. ऐसे में अब वह फिर सियासत की पिच पर उतरे हैं.
दरसअल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली है. जिसमें उन्होंने सन्नी देओल की प्रसिद्ध फिल्म का डायलॉग लिखा है. महेंद्र सिंह ने लिखा, इन हाथों ने हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले. जय श्री राम..हर हर महादेव.
राजनीति से बनाई थी दूरी
गौरतलब है कि तीन बार मंत्री रहे और छह बार विधायक रहे महेंद्र सिंह ने 2022 का चुनाव नहीं लड़ा था. वह धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार 1993 से जीतते आ रहे थे. लेकिन साल 2022 में उन्होंने अपने बेटे को चुनावी मैदान में उतारा था. उसके बाद से ही महेंद्र सिंह घर पर आराम कर रहे थे. वह 1998, 2007 और 2017 की भाजपा सरकारों में मंत्री रहे हैं. जयराम सरकार के दौरान उनका काफी दबदबा रहा था.
महेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट.
75 साल के महेंद्र सिंह इस बीच बीते एक डेढ़ साल से राजनिति में सक्रिय नहीं थे. लेकिन अब हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें लाहौल स्पीति उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी बनाया है.
हिमाचल प्रदेशः सरकारी बस के टायर नहीं खुले, HRTC प्रबंधन की कलई खुल गई!
लाहौल के दौरे पर गए
बता दें कि लाहौल स्पीति में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ वोटिंग होगी. इसके लिए महेंद्र सिंह 23 अप्रैल को यहां पहुंचे थे और जनसभा की थी. उन्होंने यहां पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाने साधे थे.
.
Tags: Assembly by election, CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal Politics, Lahaul Spiti News, Lahaul Spiti News Today, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 10:47 IST