Himachal Politics: कांग्रेस के बागी सुधीर शर्मा ने CM सुक्खू पर बोला हमला, रांजिंदर राणा ने भी किया कमेंट, लिखा-‘अनादरो विलम्बश्च वै मुख्यं निष्ठुरं वचः…’


शिमला. हिमाचल प्रदेश की सियासत में आया उबाल अब शांत हो रहा है. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बाद अब डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और मंत्री अनिरूध ने दिल्ली में हाईकमान को प्रदेश के हालात से अवगत करवाया है. वहीं, कांग्रेस के छह बागी पूर्व विधायक चंडीगढ़ के ललित होटल में डटे हुए हैं. धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा और राजिंदर राणा लगातार सीएम सुक्खू पर परोक्ष रूप से हमला कर रहे हैं. अब सुधीर शर्मा ने फेसबुक पोस्ट के जरिये सीएम पर हमला बोला है.

सुधीर शर्मा ने सियासी संकट के बाद सुक्खू सरकार की घोषणाओं पर लिखा, ‘’जब चादर लगी फटने, तब ख़ैरात लगी बंटने.’’. वहीं, बागी राजिंदर राणा ने पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, अनादरो विलम्बश्च वै मुख्यं निष्ठुरं वचः पश्चात्तापश्च पञ्चापि दानस्य दूषणानि च॥ यानी तिरष्कार, देने में विलंब, मुँह फेरना, निष्ठुर वचन, और देने के बाद पश्चाताप – ये पाँच दान के दूषण हैं.

लगातार बोल रहे हमले

बता दें कि हिमाचल कांग्रेस के छह बागी पूर्व विधायकों सहित तीन अन्य निर्दलीय विधायक चंडीगढ़ के ललित होटल में बीते एक सप्ताह से ठहरे हुए हैं. यहां से ये फेसबुक से लगातार हमले बोल रहे हैं. इससे पहले भी, सुधीर शर्मा ने लिखा था, ‘’All the king’s horses and all the king’s men, Couldn’t put Humpty together again.’’ लगातार राणा और सुधीर शर्मा सीएम सुक्खू पर हमला कर रहे हैं.

Himachal Politics: कांग्रेस के बागी सुधीर शर्मा ने CM सुक्खू पर बोला हमला, रांजिंदर राणा ने भी किया कमेंट, लिखा-'अनादरो विलम्बश्च वै मुख्यं निष्ठुरं वचः...'

बता दें कि ये दोनों पूर्व विधायक सुक्खू सरकार में मंत्रीपद चाह रहे थे. रांजिदर राणा के लिए तो हाईकमान ने भी हरी झंडी दे दी थी. लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. वहीं, सुधीर को भी लगातार दरकिनार किया जा रहा था. जबकि कैबिनेट में अब भी एक पद खाली है. इसी पर नाराजगी जताते हुए दोनों नेताओं सहित कुल छह बागियों ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की और इस कारण कांग्रेस प्रत्यासी अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए.

Tags: Himachal Congress, Himachal Politics, Himachal pradesh, Shimla News Today, Sukhvinder Singh Sukhu



Source link

x